11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करबला मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, पहले मैच में राजवाड़ा की टीम रही विजयी

उद्घाटन पश्चात मुखिया प्रतिनिधि ने बल्लेबाजी कर खेल शुरू कराया

छातापुर. मुख्यालय पंचायत के नरहैया स्थित करबला मैदान में मंगलवार को युवा क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. क्रिकेट महासंग्राम सीजन फाइव के इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने फीता काटकर किया. उद्घाटन पश्चात मुखिया प्रतिनिधि ने बल्लेबाजी कर खेल शुरू कराया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि श्री मसन ने टूर्नामेंट आयोजन के लिए युवाओं को मुबारक और बधाई दी. साथ ही सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न कराने का अनुरोध किया. कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. अनुशासन व भाईचारगी बनाये रखना ही किसी भी आयोजन की सफलता का मूलमंत्र है. राष्ट्रीय गान के बाद उद्घाटन मैच खेल रहे ललितग्राम व राजवाड़ा के बीच टॉस कराया गया. जिसमें राजवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर के मैच में 154 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी में ललितग्राम की टीम रोमांचक मुकाबले में 23 रनों से पराजित हो गई. विजेता टीम राजवाड़ा के सलाहुद्दीन मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए. टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका में मो जहांगीर व मो शमशाद हैं. वहीं कमेंटेटर की जिम्मेवारी मो अजीब व मो अरबाज संभाल रहे हैं. जबकि स्कोरर का भार शहनवाज व परवेज मिला है. टूर्नामेंट को सफल संचालन में अध्यक्ष मो नौशाद, सचिव मो नौशेर, उपाध्यक्ष मो हसीब, कोषाध्यक्ष मो समशाद, मो जसीम, मो परवेज, मो अफसार, मो अजमेर, वार्ड सदस्य मो समीद, मो रिजवान, मो हारूण, मो इंतजार, मो आजाद सहित स्थानीय युवा व खेलप्रेमी जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel