सुपौल महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार का जिले में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने उपवास रख कर शिवालयों में पूजा-अर्चना की. शिवरात्रि को लेकर सुखपुर स्थित बाबा तिल्हेश्वरनाथ, बरूआरी स्थित कपिलेश्वर नाथ, राघोपुर स्थित भीमशंकर महादेव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया था. तिल्हेश्वर स्थान व कपिलेश्वर स्थान, हजारी महादेव मंदिर मोहनिया जैसे प्रमुख मंदिरों के बाहर मेले का भी आयोजन किया गया था. शिवरात्रि के मौके पर जिले के विभिन्न हिस्सों में भक्तों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गयी. महाशिवरात्रि के मौके पर निकलने वाली झांकी व शिव बारात को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. महाशिवरात्रि को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के सभी शिवालयों में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट, महिला व पुरूष बल की तैनाती की गयी थी. पूरे दिन एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार सभी शिवालयों का भ्रमण करते नजर आये. तिल्हेश्वर मंदिर के सदस्यों ने बताया कि सुबह 04 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटनी शुरू हो गयी थी. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा गया था. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी महाझांकी महाशिवरात्रि के अवसर पर मिलन मानव सेवा ट्रस्ट के द्वारा बुधवार को विराट शिव महोत्सव का आयोजन किया गया. कोसी रोड स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर से शिव बारात एवं भव्य झांकी निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सुखपुर स्थित तिल्हेश्वर मंदिर स्थान पहुंचे. कोसी रोड स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर से दिन के करीब 10 बजे गाजे-बाजे के साथ शिव बारात एवं महा झांकी के साथ सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शहर का भ्रमण किया. जिस मार्ग से झांकी गुजर रहा था, लोग अपने घरों से निकल कर दर्शन करते नजर आए. महाशिवरात्रि को लेकर पूरे दिन शहर में भक्तिमय माहौल बना रहा. सभी शिवालयों एवं मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना की लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई थी. महाशिवरात्रि के अवसर पर कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने स्टॉल लगाकर प्रसाद का भी वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है