छातापुर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों से चल रही है. शिव बारात को लेकर भी लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. 26 फरवरी रोज बुधवार को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि के लिए शिवालयों की साफ सफाई व रंगरोगन किया गया है. परिसर की साफ सफाई कर शिवालयों की आकर्षक ढंग से सजावट की जा रही है. मुख्यालय बाजार स्थित बाबा छत्रपुरेश्वर नाथ शिवालय सह महावीर मंदिर, हाइस्कूल चौक स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ शिवालय, सोहटा स्थित बाबा कौशिकीनाथ शिवालय में महाशिवरात्री की विशेष तैयारी है. रविवार को संत निरंकारी सेवादलों के द्वारा बाजार स्थित शिवालय परिसर की साफ सफाई की गई. वहीं परिसर स्थित कुआं के बाहर व अंदर सफाई कर जल को स्वच्छ व निर्मल किया. निरंकारी मिशन छातापुर शाखा के मुखी महात्मा सुधीर मलाकार ने बताया कि संत निरंकारी मंडल प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत ”””” स्वच्छ जल, स्वच्छ मन ”””” परियोजना के तहत अभियान चलाया. परम श्रध्देय सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राज पिता रमित जी के पावन आशिर्वाद से यह अभियान आज ही देश भर के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में चलाया गया है. परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरूक करना है. ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वच्छ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके. जनमानस को जागृत एवं प्रोत्साहित कर रहे इस आयोजन में सेवादल इंचार्ज राजकुमार निषाद, डाॅ. संजीव कुमार वर्मा, मेजर अशोक यादव, धीरेंद्र मालाकार, कुलदीप कुमार, मिथिलेश मुखिया, विकास मुखिया, अजय ठाकुर, राजो यादव, बबलू मेहता, श्रीराम कुमार, मीरा देवी, रेखा देवी, संजय कुमार, अशोक मंडल, शशिकांत कुमार, मणीकांत कुमार, कुन्दन कुमार, अमन कुमार, राहुल मालाकार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

