कटैया-निर्मली. दो दिवसीय दीनाभद्री मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महादलित समुदाय के लोगों ने बड़ी श्रद्धा से बाबा दीनाराम भद्री व माता बघेसेर की पूजा अर्चना की. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के जोल्हनियां वार्ड नंबर 05 स्थित नेमन टोला में शनिवार से दो दिवसीय दीना भद्री मेला का आयोजन किया गया. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेले का आनंद लिया और पूजा अर्चना की. मेला में आए लोकगाथा मंडली दीना भद्री की प्रस्तुति देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. मेला समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सादा ने बताया बाबा दीना भद्री हमलोगों के कुल देवता हैं जिसका हमलोग प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम से पूजा अर्चना करते हैं और इस अवसर पर स्थानीय लोगों की मदद से मेला का भी आयोजन किया जाता है. दीना भद्री लोकगाथा के अनुसार उनका जन्म नेपाल के सप्तरी जिले के जोगिया गांव में हुआ था. दीना भद्री के पिता का नाम कालू सादा और माता का नाम निरसो था. जो बहुत ही निर्धन थे. दीना भद्री ने जमींदारी सामंती जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी. दीना भद्री शोषित, वंचित, गरीब और पीड़ित परिवारों की रक्षा करते थे. यही कारण है कि आज दीना भद्री ईश्वरीय शक्ति, जनकल्याणकारी कार्य और जनसेवा के कारण लोक देवता के रूप में पूजे जाते हैं. मेला आयोजन करने में सुकरैत सादा, बेचन सादा, महेंद्र सादा, रंजीत सादा, सुरेन्द्र सादा, अजय कुमार, संयुक्ता देवी वार्ड पंच बिजली देवी, हिरिया देवी, सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है