सुपौल सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित ” सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस ” में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीपीओ एसएसए महताब रहमानी एवं कला संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल का स्वागत संस्थान के प्राचार्य डॉ. अच्युतानन्द मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं प्राचार्य के स्वागत भाषण से हुई. जिसमें उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी. मुख्य अतिथि ने छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र कुमार रॉय, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार मंडल, डॉ गजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने साइंस दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर गोपाल कृष्ण, नंदन कुमार राजू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है