महंगे दाम पर यूरिया बेचने की शिकायत पर बीडीओ सख्त, स्टॉक रोक कर जनप्रतिनिधियों की निगरानी में वितरण का निर्देश
प्रतापगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई. उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार की अध्यक्षता एवं बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा के संचालन में हुई इस बैठक में जनसमस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर जमकर चर्चा हुई. बैठक की शुरुआत पिछले प्रस्तावों की समीक्षा और उनकी संपुष्टि के साथ की गई.खाद किल्लत और ऊंचे दामों पर किसानों की नाराजगी
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रखंड में यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी का मुद्दा प्रमुखता से उठा. चिलौनी उत्तर पंचायत के मुखिया अनिल यादव ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के किसान ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं. इस शिकायत का समर्थन मुखिया रंजीत प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव और मुखिया महानंद पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रियांशु राज के जवाब से असंतुष्ट होकर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने सख्त निर्देश दिया कि दुकानदारों के स्टॉक पर फिलहाल रोक लगा दी जाए और मुखिया व समिति सदस्यों द्वारा तैयार सूची के आधार पर ही किसानों के बीच पारदर्शी तरीके से खाद का वितरण सुनिश्चित कराया जाए.रेलवे लाइन से स्कूल जाने में बच्चों को हो रही परेशानी
बैठक में चिलौनी उत्तर के पंसस भूपनारायण यादव ने शिक्षा और आवागमन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एनएच 27 और रेलवे की बड़ी लाइन बिछने के कारण वार्ड संख्या 09 के बच्चों को स्कूल जाने के लिए चार-पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं टेकुना पंचायत के मुखिया मनोज मरीक और समिति सदस्य ब्रह्मदेव पासवान ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का मामला उठाया, जिस पर बीडीओ ने स्वयं स्थलीय जांच करने का आश्वासन दिया.मौके पर बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, आरओ रिया राज, पीएचसी प्रभारी डॉ. आनंद कुमार सिंह, बीसीओ सीतेश झा, बीईओ प्रियांशु राज सहित मुखिया शीला देवी, फागुनी देवी, पंसस सफीउल्लाह अंसारी, कृष्ण कुमार मंडल, गोपाल मंडल एवं अन्य सभी पंचायत समिति सदस्य व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

