सरायगढ़. सरायगढ पंचायत के इटहरी गांव के वार्ड तीन में सोमवार की अहले सुबह नसीब लाल मंडल के मवेशी घर में घुरा से आग लग जाने के कारण एक फूस का घर जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हादसे में तीन मवेशियों की मौत हो गयी. पीड़ित परिवार ने आगलगी की घटना की सूचना अंचल कार्यालय व भपटियाही थाना को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

