निर्मली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम पंसारी स्कूल निर्मली में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बनगामा दक्षिणी पंचायत की मुखिया मनीषा देवी और परसा दक्षिण पंचायत की मुखिया इंदिला कुमारी मुख्य अतिथि रही. विद्यालय के निदेशक अभिषेक पंसारी ने मुख्य अतिथि, शिक्षिकाओं और गैर-शैक्षणिक कर्मियों का स्वागत किया गया. निदेशक श्री पंसारी ने नारी शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डीएमपीएस देश का पहला ऐसा गैर-सरकारी सहशिक्षा विद्यालय है, जो पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित है. उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं की स्कूल फीस में आगामी 01 अप्रैल से 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की. कार्यक्रम में डीन जोयिता भूनिया, शिक्षिका शिबानी मुखर्जी, दिव्या सिंह, तमन्ना सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक चंदा कुमारी, सुमंती खालखो, दिव्या सिंह आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है