17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोता की मौत, सदमे से दादा की गयी जान

हादसा. पिपरा प्रखंड के निर्मल पंचायत की घटना, कोई सांप के डसने से तो कोई विषाक्त भोजन बता रहा कारण पाते की मौत के सदमे में पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत में दादा की सदमे से मौत हो गयी. घर में दो लोगों की मौत से मृत बालक की दादी बुचिया देवी भी बेहोश हो […]

हादसा. पिपरा प्रखंड के निर्मल पंचायत की घटना, कोई सांप के डसने से तो कोई विषाक्त भोजन बता रहा कारण

पाते की मौत के सदमे में पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत में दादा की सदमे से मौत हो गयी. घर में दो लोगों की मौत से मृत बालक की दादी बुचिया देवी भी बेहोश हो गयी. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है.
सुपौल/कटैया-निर्मली : पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत में संदेहास्पद स्थिति में पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. पोते की मौत के सदमे से 58 वर्षीय दादा महेंद्र मंडल ने भी प्राण त्याग दिया. वहीं बालक की दादी की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जो जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है.
घटना मंगलवार के रात की है. जब वार्ड नंबर 06 के राजेश मंडल का पांच वर्षीय पुत्र के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा. सर्प दंश की आशंका होने पर परिजनों द्वारा बालक को सदर अस्पताल सुपौल लाया गया. लेकिन बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मधेपुरा मिशन रेफर कर दिया. मधेपुरा जाने के क्रम में ही बालक की मौत हो गयी.
पोते की मौत की खबर सुनते ही दादा श्री मंडल बेहोश हो गये और उसने वहीं दम तोड़ दिया. घर में दो लोगों की मौत से आहत बालक की 54 वर्षीय दादी बुचिया देवी भी बेहोश हो गयी. जिसे तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से उसे सुपौल निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. अचानक हुए इस हादसे से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि इस मामले में अब तक मौत के सही कारण का पता नहीं चल पाया है. कोई इसे सर्पदंश, तो कोई विषाक्त भोजन को इस हादसे का कारण बता रहा है.
संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत: परिजनों की माने तो मंगलवार को महेंद्र मंडल व उसकी पत्नी चना के खेत से घास लाने गये थे. बालक भी दादी व दादा को खोजते हुए खेत पहुंच गया. दादा से मिलने के बाद बालक ने अपने दादा से बताया कि खेत की आड़ पर सांप है. बालक की बात पर दादा महेंद्र मंडल उस स्थान पर पहुंचे जहां बच्चे ने सांप को देखा था. जहां पहुंचने पर उसे कुछ दिखायी नहीं दिया. बालक से आश्वस्त होने के बाद दादा व पोता अपने घर वापस आ गया. रात में अचानक बालक की स्थिति बिगड़ने लगी. जिसे आनन फानन में परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जहां मधेपुरा मिशन ले जाने के क्रम में बालक की मौत हो गयी और सदमे में बालक के दादा महेंद्र मंडल की मौत हो गयी. इसलिए इस घटना में कोई सर्पदंश की बात कह रहा है तो कोई विषाक्त भोजन को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें