पिपरा : स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा स्वच्छ, सुंदर व खुशहाल बनाने के उद्देश्य के लिये पिपरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. रामपुर पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन, मनरेगा परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की अध्यक्षता में आयोजित इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि घर में शौचालय होना आपकी इज्जत, प्रतिष्ठा सभी जुड़ी है. आप अपने झूठी शान-शौकत और इज्जत प्रतिष्ठा के लिये परेशान रहते हैं. लेकिन उनकी बहू बेटी खुले में शौच जाती है.
तब उनकी प्रतिष्ठा नहीं जाती है. खुले में शौच जहां सामाजिक कुरीति है. वहीं यह कई बीमारियों को भी जन्म देती है. उन्होंने उपस्थित जन समूह से खुले में शौच नहीं करने की शपथ दिलायी. इस मौके पर उपस्थित यूनिसैफ के विश्वनाथ झा ने कहा कि बदलाव की बयार इस प्रखंड में चली है. आम लोग भी खुले में शौच करने से परहेज कर रहे हैं. कहा कि आज भी 100 परिवार में से 26 परिवारों के पास ही शौचालय मौजूद है. उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाने का अनुरोध किया.
कार्यक्रम के शुभारंभ में पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने जिला पदाधिकारी सहित सभी अतिथियों का स्वागत ने जिला पदाधिकारी को साल भेंट किया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रतन देवी, पूर्व प्रमुख श्यामानंद यादव, सीओ रमेश कुमार सिंह, पीओ विनोद कुमार, बीएओ देवनाथ चौधरी, बीइओ सूर्य प्रसाद यादव, निरंजन झा, गोपाल यादव, सुभाष चंद्र यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, डॉ जेपी साह, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, संतोष कुमार सुमन, इरफान, परमेश्वरी चौधरी, बुचन यादव, लोहिया यूथ बिग्रेड के संयोजक डॉ अमन कुमार आदि मौजूद थे.