18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रखंड प्रमुख छाया को जान से मारने की धमकी

शातिर ने गोली चला पार्टी के उत्साह को किया फीका वीरपुर (सुपौल) : जिले के शातिर अपराधी विनोद भिंडवार ने शादी की पार्टी में गोली चला कर समारोह में शामिल लोगों के उत्साह को फीका कर दिया. शनिवार की देर संध्या बसंतपुर के पूर्व प्रमुख व राजद नेत्री छाया रानी के निजी आवास पर बहूभोज […]

शातिर ने गोली चला पार्टी के उत्साह को किया फीका

वीरपुर (सुपौल) : जिले के शातिर अपराधी विनोद भिंडवार ने शादी की पार्टी में गोली चला कर समारोह में शामिल लोगों के उत्साह को फीका कर दिया. शनिवार की देर संध्या बसंतपुर के पूर्व प्रमुख व राजद नेत्री छाया रानी के निजी आवास पर बहूभोज का आयोजन किया गया था, जहां तकरीबन रात्रि के 11:30 बजे शातिर विनोद भिंडवार आधा दर्जन सहयोगियों के साथ भीड़ में उपस्थित हो कर पार्टी में शामिल हुए लोगों के उत्साह के बीच दो गोली चला कर दहशत फैला दिया.
इसके उपरांत शातिर विनोद ने अपने साथियों के सहयोग से पूर्व प्रमुख को एक कमरे में बुलवाया, जहां पूर्व प्रमुख छाया रानी को धमकी देते हुए उनके पति व पुत्र के जीवन लीला को समाप्त कर देने की बात कही. इस दौरान भीड़ से ही किसी ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.
वहीं सूचना मिलते ही शराबबंदी को लेकर संयुक्त छापेमारी कर रहे डीएसपी सुधीर कुमार व एसएसबी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन, पुलिस के आहट पाते ही शातिर विनोद भिंडवार अपने सहयोगियों के साथ भाग निकला.
पूर्व प्रखंड प्रमुख…
क्या है आवेदन में :पूर्व प्रमुख ने स्थानीय थाने को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है. पूर्व प्रमुख ने बताया कि शनिवार को अपने पति डॉ राजेश्वर गोइत के साथ आइ टाइप कॉलोनी में थी, जहां देर संध्या उन्होंने पुत्र की शादी के उपलक्ष्य में एक पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के दौरान शातिर अपराधी विनोद भिंडवार आधा दर्जन सहयोगियों के साथ स्थल पर पहुंचे. साथ ही गोली चला कर पार्टी पर पानी फेरने के उपरांत उन्हें एक कमरे में बुलाया, जहां शातिर विनोद ने उनसे कहा कि वे खुद आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. पूर्व प्रमुख ने यह भी बताया है कि शातिर ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि इस तरह की पार्टी व तामझाम कर लोगों से सहानुभूति बटोरना बंद करें. अन्यथा उनके पति, पुत्र सहित उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा.
प्रेसवार्ता कर डीएसपी ने दी जानकारी :
शातिर की ओर से शनिवार की रात दहशत फैलाने के मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने रविवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वे एसएसबी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन, शातिर वहां से भाग निकला था. बताया कि जवानों के साथ वे खुद उनका पीछा किया,
जहां भवानीपुर स्थित शातिर के चचेरे भाई जितेंद्र उर्फ जीतू भिंडवार के घर के बाहर एक बाइक खड़ी पाया. डीएसपी ने बताया कि बाइक की इंजन गर्म रहने के कारण संदेह के आधार पर जीतू भिंडवार से पूछताछ सहित घर की तलाशी ली गयी, जहां जीतू भिंडवार ने विनोद भिंडवार के आने की बात को सिरे से नकार दिया. डीएसपी ने कहा कि मामले की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
रिसेप्शन पार्टी में विनोद भिंडवार ने चलायी दो राउंड गोली
छानबीन में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें