13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ को 15 मई तक का अल्टीमेटम

निर्देश . असमायोजित राशि का देना होगा ब्योरा छातापुर में पंचायत सचिवों पर प्रखंड का अग्रिम डेढ़ करोड़ से अधिक बकाया है. त्रिवेणीगंज बीडीओ ने इसको लेकर कोई प्रतिवेदन नहीं जमा किया है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मामले को गंभीर बताया है. एसडीएम इसकी गहन समीक्षा करेंगे. वसूली का भी आदेश दिया गया है. […]

निर्देश . असमायोजित राशि का देना होगा ब्योरा

छातापुर में पंचायत सचिवों पर प्रखंड का अग्रिम डेढ़ करोड़ से अधिक बकाया है. त्रिवेणीगंज बीडीओ ने इसको लेकर कोई प्रतिवेदन नहीं जमा किया है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मामले को गंभीर बताया है. एसडीएम इसकी गहन समीक्षा करेंगे. वसूली का भी आदेश दिया गया है.
सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज व छातापुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव को विभिन्न योजना मदों में अग्रिम भुगतान अब बीडीओ को महंगा पड़ सकता है. क्योंकि लंबे वक्त से राशि का समायोजन नहीं होने को त्रिवेणीगंज के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. शिकायतकर्ता सह आरटीआइ कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने त्रिवेणीगंज बीडीओ को 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया है.
जिसमें यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि कितनी राशि किन-किन मदों में असमायोजित है. जबकि उन्होंने अपने न्यायादेश में छातापुर में लंबे वक्त से असमायोजित राशि को अनियमितता का भी परिचायक माना है.
गौरतलब है कि आरटीआइ कार्यकर्ता नगर परिषद के वार्ड संख्या दो निवासी श्री सिंह द्वारा गत चार फरवरी को ही त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में इस बाबत परिवाद दायर किया गया था. जिसमें उन्होंने सरकारी योजनाओं में सरकारी निर्देश का उल्लंघन करते हुए अग्रिम भुगतान व राशि समायोजन नहीं कर उसका गबन करने की शिकायत की थी. 25 अप्रैल को सुनवायी के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने आवेदन को स्वीकृत करते हुए यह न्यायादेश पारित किया.
बीडीओ ने उपलब्ध नहीं कराया प्रतिवेदन
25 अप्रैल को जारी न्यायादेश में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह ने कहा है कि 04 फरवरी को शिकायतकर्ता द्वारा आवेदन दाखिल किये जाने के उपरांत 06 फरवरी को लोक प्राधिकार सह बीडीओ त्रिवेणीगंज व लोक प्राधिकार सह बीडीओ छातापुर को नोटिस निर्गत किया गया. लेकिन त्रिवेणीगंज बीडीओ ने नोटिस के आलोक में समय पर प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया. इसे कार्य के प्रति शिथिलतता का परिचायक बताते हुए उन्होंने कार्यशैली में सुधार लाने की सलाह दी है. जबकि छातापुर बीडीओ के प्रतिवेदन पर भी उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इस बाबत त्रिवेणीगंज एसडीएम को पत्र प्रेषित कर अवशेष राशि की योजनाओं को पूर्ण कराने तथा वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
अग्रिम राशि का असमायोजन अनियमितता का परिचायक
परिवाद की सुनवाई के क्रम में जारी न्यायादेश में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा है कि नोटिस के आलोक में छातापुर बीडीओ द्वारा 28 फरवरी को अग्रिम बकाया संबंधी विवरण उपलब्ध कराया गया है. लेकिन जितनी बड़ी राशि अग्रिम के रूप में भुगतान की गयी और समायोजित नहीं की गयी, उसे उन्होंने अनियमितता का परिचायक मानते हुए त्रिवेणीगंज एसडीएम को गहन समीक्षा करने, योजना को पूर्ण करने तथा वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि छातापुर प्रखंड में पंचायत सचिव अशोक प्रसाद मंडल द्वारा 16 लाख 37 हजार 500, छोटे लाल यादव द्वारा 17 लाख 89 हजार 168, देव नारायण यादव द्वारा 11 लाख 65 हजार, मो अब्दुल गफ्फार द्वारा 13 लाख 53 हजार 785, मो हनान द्वारा 28 लाख 80 हजार 452, गोविंद नारायण झा द्वारा 19 लाख 95 हजार 470, रामानंद राम द्वारा 06 लाख 56 हजार 502, दिनेश कुमार दिनकर द्वारा 29 लाख 45 हजार तथा शिवशंकर पोद्दार द्वारा 12 लाख 55 हजार रुपये की राशि किये गये अग्रिम उठाव में से बकाया है. वही कनीय अभियंता रामानंद सिंह पर भी 89 हजार 370 रुपये की अग्रिम की राशि बकाया है. इस प्रकार छातापुर प्रखंड में केवल पंचायत सचिवों पर ही 01 करोड़ 56 लाख 77 हजार 877 रुपये की राशि बकाया है. जबकि कनीय अभियंता मिला कर यह राशि 01 करोड़ 57 लाख 68 हजार 247 रुपये बकाया है. यह वह राशि है, जो प्रखंड कार्यालय से अग्रिम के रूप में उठाव के बाद समायोजित नहीं हुई है. इसके अलावा पंचायत सचिवों पर अन्य कार्यालयों के लंबित बकाया का कोई जिक्र इस प्रतिवेदन में नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें