निर्मली पंचायत के रामघाट टोला के समीप हुई दुर्घटना
Advertisement
ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन की मौत 11 लोग जख्मी
निर्मली पंचायत के रामघाट टोला के समीप हुई दुर्घटना सुपौल/कटैया/निर्मली : पिपरा थाना अंतर्गत निर्मली पंचायत के रामघाट टोला के समीप रविवार को ट्रक व ऑटो की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि, इस दुर्घटना में 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से […]
सुपौल/कटैया/निर्मली : पिपरा थाना अंतर्गत निर्मली पंचायत के रामघाट टोला के समीप रविवार को ट्रक व ऑटो की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि, इस दुर्घटना में 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को सदर अस्पताल सुपौल लाया गया. इसमें चार की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.
पिपरा प्रखंड के तेतराही निवासी बेचु पासवान के यहां शादी समारोह से सभी एक ही ऑटो (बीआर 11टी 5869) में सवार हो कर अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रामघाट के पास सुपौल की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ( बीआर 11 एल 3745) से सीधी टक्कर हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो लगभग 50 फीट तक ट्रक के साथ घिसटाता रह गया. इसमें सदर प्रखंड के मरिचा निवासी फलझारी देवी (45) पति अशोक पासवान व उनकी पोती आंचल कुमारी (08) पिता अरविंद पासवान, ओम कुमार (12) पिता बमबम पासवान सहरसा अगवानपुर निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, जख्मी संजू देवी (25), बमबम
ट्रक व ऑटो…
पासवान (30), अभिषेक कुमार (10) सहरसा अगवानपुर निवासी शामिल हैं. वहीं रजना देवी (25) पति फुलो पासवान सहरसा कुम्हराह घाट बरसैर, सदर प्रखंड के हरदी इटहरी निवासी राज कुमार पासवान (35), सुनैना कुमारी (08), रूपना कुमारी (10), पिता लखन पासवान, लीला देवी (50), बौकू पासवान (60) भी जख्मी हैं. इन सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने रंजना देवी, फुलो पासवान, संजू देवी, पप्पू कुमार को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement