मरौना : थाना क्षेत्र के मरौना दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी विनोद कुमार गुरुवार की संध्या बिजली पोल से गिर गया. जहां उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जानकारी अनुसार मृतक विनोद तिवारी थाना क्षेत्र के सरोजा बेला पावर सब ग्रिड में मास्टर रोल पर कार्यरत था.
गुरुवार के करीब सात बजे संध्या मधेपुर प्रखंड स्थित टेगरी गांव के स्कूल के समीप किसी टॉवर पर काम करने निकला था. जहां सरोजा बेला पावर सब ग्रिड से शटडॉन लेकर खंभा के ऊपर काम कर रहा था कि वहां से अचानक गिर गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. जहां मधेपुर थानाध्यक्ष कामति प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया. साथ ही मरौना थानाध्यक्ष अजीत कुमार के सहयोग से लाश को पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दिया. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. घटना से आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों ने बिजली विभाग के प्रति विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया.