28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवर ने किया भाभी की हत्या का प्रयास

अपने माता-पिता की भी की पिटाई न्याय के लिए भटक रही पीड़िता थाना परिसर के समीप ही दो दिनों तक चला घटनाक्रम महिला ने थानाध्यक्ष पर भी अपने अनुरूप आवेदन तैयार कराने का लगाया आरोप छातापुर/बलुआ बाजार : भीमपुर थाना से कुछ ही दूरी पर सोमवार को नशे में धूत युवक ने घर में उत्पात […]

अपने माता-पिता की भी की पिटाई

न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
थाना परिसर के समीप ही दो दिनों तक चला घटनाक्रम
महिला ने थानाध्यक्ष पर भी अपने अनुरूप आवेदन तैयार कराने का लगाया आरोप
छातापुर/बलुआ बाजार : भीमपुर थाना से कुछ ही दूरी पर सोमवार को नशे में धूत युवक ने घर में उत्पात मचाया और भाभी सहित माता-पिता के साथ मारपीट की. साथ ही युवक ने भाभी त्रिफुल देवी (26) की गर्दन मरोड़ कर हत्या करने की कोशिश की. किसी तरह जान बचा कर सभी थाना पहुंचे. थाना में तकरीबन आधे घंटे तक चीखने-चिल्लाने के बावजूद थाना में कोई सामने नहीं आया.
इतना ही नहीं मामले में पुलिस की खामोशी का नतीजा रहा कि युवक मंगलवार को पूर्वाह्नकाल में फिर घर पहुंचा व एक बार फिर भाभी की गर्दन मरोड़ कर हत्या करने की कोशिश की. इस बीच बचाने आये माता-पिता से भी मारपीट की. पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है. इस घटना में पीड़िता की सास कोशिला देवी व शांति देवी के अलावा ससुर पुलकित राम जख्मी हुए हैं.
न्याय को भटक रही पीड़िता
न्याय की प्रत्याशा में सिसक रही पीड़िता त्रिफूल ने बताया कि जब वह भीमपुर थाना पहुंची, तो थानाध्यक्ष ने उससे एक आवेदन पर हस्ताक्षर करने को कहा.
पीड़िता को संदेह हुआ व उसने आवेदन पढ़ने की बात कही. जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा झल्लाते हुए उसे आवेदन पढ़ने तो दे दिया गया, लेकिन आवेदन में घटनाक्रम के मूल तथ्य ही गायब थे. यहां तक कि आवेदन में देवर अरुण राम द्वारा सोमवार की रात शराब के नशा में धुत हो कर मारपीट करने व गर्दन मरोड़ने की बात भी गायब थी. लेकिन पीड़ित के विरोध के बावजूद थानाध्यक्ष ने उससे हस्ताक्षर करा लिया गया. उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित युवक ने थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ही उसकी हत्या की धमकी दी गयी, लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनी रही.
कहते हैं एसडीपीओ
मीडिया कर्मियों के माध्यम से ही मामला संज्ञान में आया है. यह देखने वाली बात है कि आखिर किस परिस्थिति में थानाध्यक्ष द्वारा मामले में ससमय समुचित कार्रवाई नहीं की गयी. गुरुवार की शाम स्वयं पहुंच कर मामले की जांच करुंगा. अगर किसी भी अधिकारी की लापरवाही या कर्तव्यहीनता सामने आयी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा. पीड़ित को हर हाल में न्याय सुनिश्चित किया जायेगा.
चंद्रशेखर विद्यार्थी, एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें