20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता की गोली मार हत्या

फर्नीचर का व्यवसाय करते थे सुपौल के वार्ड 25 िनवासी सुभाष िसंह विरोध में बाजार बंद पड़ोस के ही युवक ने दिया वारदात को अंजाम सुपौल : नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 निवासी फर्नीचर व्यवसायी व भाजपा के वार्ड अध्यक्ष सुभाष सिंह (45) की सोमवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गयी. […]

फर्नीचर का व्यवसाय करते थे सुपौल के वार्ड 25 िनवासी सुभाष िसंह

विरोध में बाजार बंद
पड़ोस के ही युवक ने दिया वारदात को अंजाम
सुपौल : नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 निवासी फर्नीचर व्यवसायी व भाजपा के वार्ड अध्यक्ष सुभाष सिंह (45) की सोमवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना दिन के करीब 11:30 बजे हटिया परिसर में हुई. जहां दुकानदार को पड़ोस के एक युवक ने सिर में गोली मार दी. आरोपित का नाम मो आफताब बताया जाता है, जो अक्सर उस दुकान पर बैठता था.
दुकान के कर्मियों ने बताया कि आफताब का अक्सर दुकान में आना-जाना
भाजपा नेता की…
होता था. सोमवार की सुबह घटना को अंजाम देने से पूर्व भी दुकानदार व कर्मियों के साथ बैठ कर चाय पी रहा था. इसके बाद सभी कर्मी अपने-अपने काम में लग गये. आफताब भी दुकान से बाहर चला गया था. वह अचानक लौटा और सीधे सुभाष के सिर में गोली मार दी.
घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद उसका भाई मौके पर पहुंचा और दुकान के कर्मियों के साथ मिल कर सुभाष को सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं आफताब का भाई भी मौका देख कर वहां से भाग निकला. घटना की सूचना पर देखते ही देखते सदर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.
पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार व सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. लेकिन लोगों का आक्रोश देख तत्काल ही पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गयी. इस बीच आरोपित फरार हो चुके थे. बाद में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजयशंकर चौधरी, संतोष प्रधान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीशचंद्र ठाकुर, अभाविप जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह सहित आदि भी मौके पर पहुंचे. पूर्व विधायक ने परिजनों व दुकान के कर्मियों से घटना की जानकारी प्राप्त की.
वहीं प्रभारी एसपी सह सदर एसडीपीओ विद्या सागर से संपर्क कर तीन घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी का अल्टिमेटम दिया. बताया जाता है कि मृतक व्यवसायी वार्ड 25 में भाजपा के वार्ड अध्यक्ष भी थे. लिहाजा घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार बंद कराया गया. साथ ही पूरे बाजार में शव जुलूस निकाल कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की गयी.
बरात में भी की थी फायरिंग
दुकान के कर्मियों ने बताया कि आफताब रविवार की रात किसी बरात में भी शामिल हुआ था. इसमें उसके द्वारा फायरिंग की गयी थी. इसकी जानकारी खुद आफताब ने कर्मियों सहित मृतक दुकानदार को भी दी. साथ ही चाय पीने के पूर्व फायरिंग करते हुए तसवीर भी दिखायी. कर्मियों ने बताया कि आफताब बता रहा था कि उसके किसी दोस्त ने फायरिंग करते उसकी तसवीर मोबाइल कैमरे में कैद की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आफताब शहर में शराब का अवैध कारोबार भी करता है. जबकि सुभाष का स्वभाव सभी से मित्रवत रहा है. वह कभी भी किसी को गलत करने की सलाह नहीं देता था. बल्कि गलत राह पर चलनेवाले लोगों को भी सही रास्ता अपनाने के लिए हर वक्त बताता रहता था. लिहाजा इस बात की भी संभावना जतायी जा रही है कि घटना को अंजाम देते वक्त वह शराब के नशे में था. अथवा कर्मियों के इधर-उधर होने के बाद सुभाष ने आफताब को भी कुछ ऐसी सलाह दी, जो उसे नागवार गुजरी और उसने सुभाष की हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें