10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दायित्व है शौचालय िनर्माण

जागरूकता. नप कार्यालय में मेगा िशविर का आयोजन विभिन्न योजना के तहत लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया. साथ ही शौचालय निर्माण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया गया. सुपौल : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में शनिवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में मेगा […]

जागरूकता. नप कार्यालय में मेगा िशविर का आयोजन

विभिन्न योजना के तहत लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया. साथ ही शौचालय निर्माण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया गया.

सुपौल : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में शनिवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में मेगा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील मिश्रा ने किया. मौके पर विभिन्न योजना के तहत लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया. साथ ही शौचालय निर्माण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया गया. विशेष सचिव श्री मंडल ने कहा कि शौचालय निर्माण कराना सामाजिक दायित्व का भी कार्य है. क्योंकि खुले में शौच कई प्रकार के रोगों को बढ़ावा देती है.

वही इससे समाज की रौनकता भी प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोग भी शौचालय निर्माण करा सकें और खुले में शौच पर लगाम लगाया जा सके, इसके लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि की योजना है. लेकिन कुछ लोग शौचालय पूर्व से ही उपलब्ध रहने के बावजूद शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि लाभ के लिए आवेदन करते हैं और लाभ ले भी लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. लोगों को भी यह समझना होगा कि इससे सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है और अन्य योजना के लिए राशि कम पड़ जाती है. कहा कि ऐसा करना कानूनी रुप से भी अवैध है और ऐसे मामलों में आवेदक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी संभव है.

शिविर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण हेतु 100 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया. वही शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त के तौर पर 23 लाभुकों को 7500 रुपये तथा द्वितीय किस्त के रूप में 33 लाभुकों को 4500 रुपये का चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 24 स्वयं सहायता समूह को 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. बताया गया कि इससे समूह की महिलाएं स्वरोजगार के अवसर तलाश सकेंगी.

जिससे शहरी क्षेत्र में महिलाओं के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा. वही इसी मिशन के तहत 02 स्वयं सहायता को 75 हजार रुपये की दर से सीसीएल का वितरण किया गया. नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में लाभुकों के बीच योजना लाभ की इस राशि का वितरण किया गया है. उन्होंने विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान के मद्देनजर लोगों से खुले में शौच से परहेज करने की अपील की. मौके पर कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार यादव, मो राजा हुसैन, बसारत अली, फेकन सादा, कुशेश्वर राम, अब्दुल करीम, फरीदउद्दीन, प्रदीप साह, वीरेंद्र कामत, संजय विश्वास, बलराम कामत, रंजू झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें