21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए गला दबा कर महिला की हत्या, पति सहित तीन गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के जागुर वार्ड नंबर 11 में शनिवार को एक विवाहिता की ससुराल वालों द्वारा दहेज की खातिर हत्या का मामला सामने आया है. घटना को लेकर मृतका के भाई के आवेदन पर थाना कांड संख्या 129/17 दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे […]

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के जागुर वार्ड नंबर 11 में शनिवार को एक विवाहिता की ससुराल वालों द्वारा दहेज की खातिर हत्या का मामला सामने आया है. घटना को लेकर मृतका के भाई के आवेदन पर थाना कांड संख्या 129/17 दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया है.

वहीं थानाध्यक्ष वासुदेव राय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते प्राथमिकी के आरोपित चार में से तीन नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें मृतका के पति फुलेंद्र यादव, सास फुलिया देवी व ससुर धनेलाल यादव शामिल है. दर्ज प्राथमिकी में राघोपुर थाना क्षेत्र के गिरीपट्टी निवासी मृतका के भाई रंजीत कुमार ने कहा है कि वे अपनी बहन रंजना देवी (21) की शादी डेढ़ वर्ष पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जागुर वार्ड नंबर 11 निवासी फुलेंद्र यादव के साथ धूमधाम से किया था. शादी के बाद रंजना देवी ससुराल में रहने लगी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों द्वारा दहेज व सामान की मांग की जाने लगी.

जिसकी जानकारी रंजना द्वारा अपने परिजनों को अक्सर दी जा रही थी. रंजीत ने कहा है कि कई बार वे अपने बहनोई, उनके माता-पिता को समझाया कि वे गरीब आदमी हैं और मांगों के अनुरूप पूर्ति करने में अक्षम हैं. लेकिन स्थिति जस की तस हो जाती थी. बताया कि शनिवार को जागुर के कुछ लोगों ने घटना की सूचना दी. जिसमें बताया गया कि बहन रंजना की पति फुलेंद्र, ससुर धनेलाल व सास फुलिया देवी सहित फुलेंद्र के दोस्त बेला निवासी संजय यादव द्वारा गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. सूचना पाकर जब वह परिजन व ग्रामीणों के साथ जागुर पहुंचा तो बहन मृत पड़ी थी और उसके गले में निशान बना हुआ था. जिससे गला दबा कर हत्या की आशंका हो रही थी. थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें