Advertisement
युवक पर दबिया से प्रहार, रेफर
दबिया के प्रहार से दीनानाथ राउत का गला कट गया, जिसे इलाज के दौरान चिकित्सकों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में गुरुवार की मध्य रात्रि भागवत राउत के पुत्र दीनानाथ राउत (40) को अपाधियों ने घर में सोये अवस्था में दबिया से […]
दबिया के प्रहार से दीनानाथ राउत का गला कट गया, जिसे इलाज के दौरान चिकित्सकों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.
प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में गुरुवार की मध्य रात्रि भागवत राउत के पुत्र दीनानाथ राउत (40) को अपाधियों ने घर में सोये अवस्था में दबिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया. दीनानाथ की पत्नी शांति देवी के हल्ला करने पर हत्यारा भागा.
इस क्रम में अपराधी चापाकल के पास दबिया छोड़ कर भाग निकला. घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधी ने बगल के कमरें में अपने पोता-पोती के साथ सोई दीनानाथ की मां रजिया देवी के घर में बाहर से कूंडी लगा दिया था. हल्ला सुन कर पहुंचे आम लोगों के सहयोग से घायल श्री राउत को अस्पताल पहुंचाया गया. क्योंकि अपराधी द्वारा दबिये की प्रहार के कारण श्री राउत का गला कट गया था. जिसे इलाज के दौरान चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार दीनानाथ राउत किसी दूसरे के दुकान में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. श्री राउत की मां रजिया ने बताया कि 15-20 दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर में आग लगाने की कोशिश भी की गयी थी. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया था. उन्होंने कहा कि उनका बेटा बहुत ही साधारण स्वभाव का है. किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है.
इस क्रम में पंचायत के सरपंच मजीद ने इनके साथ हो रहे अप्रिय घटना को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठा कर अपराधियों को शख्त से शख्त सजा देने की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद दबिया को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार में भय का माहौल व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement