सफलता. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
शातिर मो शौकत गिरफ्तार
सफलता. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई लंबे समय से वांछित मो शौकत को गिरफ्तार करने में मंगलवार रात पुलिस को सफलता मिली. वह अररिया व सुपौल में कई सड़क लूट की घटना में शामिल रहा था. छातापुर : थाना पुलिस को मंगलवार की रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने […]
लंबे समय से वांछित मो शौकत को गिरफ्तार करने में मंगलवार रात पुलिस को सफलता मिली. वह अररिया व सुपौल में कई सड़क लूट की घटना में शामिल रहा था.
छातापुर : थाना पुलिस को मंगलवार की रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत निवासी अंतरजिला शातिर अपराधी मो शौकत को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध अररिया और सुपौल जिले के थानों में सड़क लूट के कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावे सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कई घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता मानी जा रही है.
अररिया व सुपौल पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. उसे आखिरकार गिरफ्तार करने में छातापुर पुलिस को सफलता मिल गयी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वे अवर निरीक्षक डीएन दास व गोपाल ठाकुर के साथ आधा दर्जन सशस्त्र बल को लेकर कटहरा पहुंचे और मो शौकत के घर को घेर लिया गया. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. इसके बाद तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक खदेड़ने के उपरांत उसे पकड़ने में सफलता मिली.
इससे पूर्व भी उसकी गिरफ्तारी का कई प्रयास विफल हो गया था. अब गिरफ्त में आये अपराधी शौकत का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. बताया कि गिरफ्तार अपराधी से आवश्यक पूछताछ करने के बाद बुधवार की सुबह न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया है. अपराधी शौकत की गिरफ्तारी से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं इलाके में लूट सहित अन्य घटनाओं पर अंकुश लगने की संभावना है.
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था शौकत
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि शातिर शौकत ने 30 दिसंबर 2015 को सूर्यापुर मवेशी हाट से माधोपुर लौट रहे मवेशी व्यापारी से नकदी सहित अन्य सामग्री की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में छातापुर थाना कांड संख्या 272/15 दर्ज है. इसके अलावे 31 दिसंबर 2016 की रात लालपुर हाट के समीप इसने पशु हत्या कर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. इस मामले में छातापुर थाना कांड संख्या 391/16 में शौकत को नामजद है. 2014 में शौकत के विरुद्ध अनुसुचित जाति जनजाति एक्ट के तहत छातापुर थाना कांड संख्या 87/14 दर्ज है
. थानाध्यक्ष ने बताया कि अररिया जिले के नरपतगंज थानाक्षेत्र में शौकत ने सड़क लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इसमें नरपतगंज थाना कांड संख्या 391/14 व 408/14 में पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी और पूर्व में घटित लूट की कई घटनाओं में वह जेल भी जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुपौल व अररिया जिले के सीमा क्षेत्र में उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी थी. इसके अलावे उसने असामाजिक गतिविधियों में सलिप्त रहकर कई जगह सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था. इसमें उसे महारत हासिल थी. हाल के दिनों में उसकी सक्रियता बढ़ गयी थी और कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य उसके निशाने पर थे. समय रहते ही उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement