दबंगई. ससुराल वालों ने दामाद को अगवा कर पीटा, रेफर
Advertisement
पांच पर अपहरण का आरोप
दबंगई. ससुराल वालों ने दामाद को अगवा कर पीटा, रेफर वार्ड नंबर 19 भेलाही निवासी 23 वर्षीय युवक को अगवा कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि युवक का ससुर और साला है. सुपौल : सदर थानाक्षेत्र के लोहिया चौक स्थित एक दुकान से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड […]
वार्ड नंबर 19 भेलाही निवासी 23 वर्षीय युवक को अगवा कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि युवक का ससुर और साला है.
सुपौल : सदर थानाक्षेत्र के लोहिया चौक स्थित एक दुकान से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 भेलाही निवासी 23 वर्षीय युवक को अगवा कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना साेमवार की शाम करीब सात बजे की है. खास बात यह है कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि युवक का ससुर और साला है. युवक को सदर थाना पुलिस की सूचना पर पिपरा पुलिस ने मकड़े स्थित उसके ससुराल से बरामद किया.
जिसे मंगलवार की सुबह पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. अस्पताल में युवक ने पत्रकारों को बताया कि शाम करीब सात बजे उसका ससुर सहित तीन-चार लोग अचानक उस दुकान पहुंचे, जहां वह काम करता है.
ससुर ने उसे अपने साथ चलने को कहा और साथ आये लोगों ने धक्का देकर उसे एक बोलेरो में बैठा लिया. जबकि ससुर अपनी बाइक से था. रास्ते में उसके मुंह में कपड़ा बांध दिया गया और चलते वाहन में ही उसकी पिटाई शुरू कर दी गयी. तंग रास्तों से होते हुए आरोपी उसे उसके ससुराल ले गये. जहां ससुर व साला सहित पांच लोगों ने रस्सी से बांध कर लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. पीड़ित युवक चंदन कुमार ने बताया कि उसने दो विवाह किया है और दोनों पत्नी राजी-खुशी से उसके साथ रह रही है. मारपीट की घटना उसकी पहली पत्नी के पिता व भाई सहित अन्य लोगों द्वारा अंजाम दिया गया.
इसमें एक युवक सेना की वरदी में था. हालांकि युवक ने उसकी पहचान से इनकार किया. बताया कि रस्सी से बांध कर डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. वही मुंह पर भी घूंसे चलाये गये. युवक के शरीर पर जख्म के गहरे निशान मौजूद हैं. उसने बताया कि जब ससुर उसे बुलाने आये, उसे इस बात का अंदेशा नहीं था कि उसके साथ मारपीट भी की जा सकती है. यही कारण है कि जिस वक्त उसे अगवा करने करने का प्रयास किया गया, उसने कोई प्रतिकार नहीं किया. हालांकि उसने कबूला कि करीब 06-07 माह पूर्व किसी बात को लेकर उसकी पहली पत्नी से अनबन हुई थी. लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो गया. उसने आशंका जतायी कि पुलिस अगर ससमय नहीं पहुंचती तो उसकी हत्या की जा सकती थी.
जिस दुकान पर युवक काम करता था, संदेह होने पर दुकानदार द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. जिसके बाद परिजनों ने सदर थाना पुलिस से संपर्क साधा. सदर थाना पुलिस की पहल पर पिपरा पुलिस ने युवक को उसके ससुराल से बरामद किया. साथ ही मौके से युवक के आरोपी ससुर व साला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. युवक की बरामदगी के बाद उसके पिता जीवछ कामत सदर थाना पहुंचे. हालांकि समाचार प्रेषण तक घटना के बाबत पुलिस के समक्ष कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि अब तक युवक के पिता अथवा परिजनों से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वही युवक को उपचार के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. वही पिपरा थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसमें युवक का ससुर धीरेंद्र कामत, साला नीतीश कुमार व सेना जवान कैलाश कुमार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement