बलुआ बाजार : बाजार स्थित सड़क के दोनों किनारे फुटकर दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से दुकान सजाये जाने से जहां संध्या के समय जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं अतिक्रमण के कारण कई लोग अब तक दुघर्टना का शिकार हो चुके हैं. बाजार के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बलुआ
गोलंबर के समीप एसएच 91 और मुख्यमंत्री सड़क का मिलान रहने के कारण लोगों की आवाजाही सामान्य से अधिक रहता है. बताया कि फुटकर दुकानदारों द्वारा स्थायी दुकानों के आगे रेहड़ी व फुटकर दुकानों के सजाये जाने से उन लोगों के व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ता है. व्यवसायियों ने बताया कि समस्या से निजात दिलाये जाने की दिशा में उन लोगों ने बलुआ थाना से गुहार लगाया.