बिहार दिवस. स्कूली छात्र-छात्राओं ने िनकाली प्रभातफेरी
Advertisement
45 स्टाॅलों में 14 रहे खाली
बिहार दिवस. स्कूली छात्र-छात्राओं ने िनकाली प्रभातफेरी बिहार दिवस के मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण किया. इस क्रम में स्वच्छता अभियान, शराबबंदी सहित अन्य कई मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया. सुपौल : बिहार दिवस के अवसर पर दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इसके तहत […]
बिहार दिवस के मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण किया. इस क्रम में स्वच्छता अभियान, शराबबंदी सहित अन्य कई मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया.
सुपौल : बिहार दिवस के अवसर पर दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इसके तहत सर्वप्रथम शहर के गांधी मैदान से प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसे जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने रवाना किया. प्रभात फेरी के दौरान सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण किया. इस क्रम में स्वच्छता अभियान, शराबबंदी सहित अन्य कई मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया. डीएम सहित एडीएम सह डीडीसी अखिलेश कुमार झा, सदर एसडीएम एनजी सिद्दीकी,
एसडीपीओ विद्यासागर, मेला समिति सचिव युगल किशोर अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, संतोष प्रधान, अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान चौधरी, डॉ अमन कुमार आदि भी प्रभात फेरी में शामिल हुए. प्रभात फेरी के दौरान महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक आदि स्थलों का भ्रमण किया गया. वही दिन के करीब 11:30 बजे गांधी मैदान परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का भी उद्घाटन डीएम द्वारा किया गया.
उन्होंने अधिकारियों के साथ स्टॉल का जायजा लिया तथा कई आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की. डीएम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आम लोगों तक विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी आसानी से पहुंच पायेगी. मौके पर उक्त अधिकारी व समाजसेवी सहित डीएलएओ विमल कुमार मंडल, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील मिश्रा, डीएओ प्रवीण कुमार झा, डीइओ मो हारूण, जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, डॉ अमन कुमार, युवा राजद जिलाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी आदि मौजूद थे.
विज्ञान प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन : बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डीडीसी अखिलेश कुमार झा ने किया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों से 17 प्रतिभागी दल ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो विनय कुमार पाठक, प्रो अवधेश कुमार सिंह, प्रो लक्ष्मी नारायण गोप व प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह शामिल थे. डीइओ मो हारुण, आरएमएसए डीपीओ शिवशंकर मिस्त्री,
एसएसए डीपीओ गिरीश कुमार, एमडीएम डीपीओ राघवेंद्र सिंह आदि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया. निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर बुधवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने भाग लिया.
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार पाठक ने कहा कि आज का दिन बिहार वासियों के लिये अत्यंत ही गौरव का दिन है. विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता में शिक्षक कुमार कनिष्क, चंदन कुमार मंडल, सहित विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा कुमारी गौरी, साक्षी, प्रीति, लक्ष्मी, चंद्रिका, सोनी, प्रियंका, संगीता, कंचन, नीतू, वंदना, अर्चना, ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गांधी मैदान में समारोह के दौरान बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिला शिक्षा परियोजना के सौजन्य तथा बीबीसी ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाओं पर आधारित गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. दुनिया में बेटी पहार काहे भेल, शिक्षा पुकारे, अब नै पीयबै दारू आदि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया. बिहार गीत की प्रस्तुति ने भी खूब तालियां बटोरी.
इसके अलावा ‘मोर बिहार बड़ी चमकदार छै गे बहिना’, ‘बिहार के स्वच्छ बनेबै हो भैया’ आदि गीतों की प्रस्तुति भी की गयी. सांस्कृतिक निदेशक रामविलास यादव, कल्पना देवी, कविता कुमारी, अर्चना कुमारी, शंकर राम, रिंकू कुमारी, सुभाष कुमार सुमन, शबीना खातून, शिव शंकरजी, अभिनंदन, संतोष, मिथिलेश, प्रकाश कुमार लालू, प्रियंका, लवली, सपना, जिया आदि कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने किया.
विलंब से हुआ स्टाॅलों का उद्घाटन
बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विभागों से संबंधित 45 स्टॉल लगाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन बुधवार को जब अमली-जामा पहनाने का मौका आया, करीब 12 से 14 स्टॉल खाली पड़े थे. जिसे बाद में निजी लोगों द्वारा व्यावसायिक कार्य के लिए प्रयोग में लाया गया. वही जो स्टॉल लगे थे, उनकी स्थिति भी बेहतर नहीं कही जा सकती है. क्योंकि निर्धारित समय के आधे घंटे से भी अधिक विलंब से जब स्टॉल का उद्घाटन किया गया, उसके एक घंटे बाद तक सजावट और तैयारियों का दौर ही जारी था. कई स्टॉल ऐसे भी थे, जहां विभाग का फ्लैक्स व बैनर तो चिपका दिया गया था.
लेकिन कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था. जिन स्टॉल पर कर्मी अथवा संबंधित व्यक्ति की मौजूदगी थी, डीएम के निरीक्षण के बाद उनमें से भी अधिकतर काउंटर खाली हो गये. आलम यह था कि जिन स्टॉलों पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित बड़े-बड़े फ्लैक्स लगे थे, जानकारी देने वाला तक कोई नहीं था. केवल स्टॉल संख्या 24-25 ही ऐसी जगह थी,
जहां पूरे दिन कर्मी तैनात नजर आये. दरअसल यह दोनों स्टॉल बैंकों को सुपुर्द किया गया था. यहां मौजूद एसबीआइ के पीबी मैनेजर भूपेश कुमार व सर्विस मैनेजर नसीब लाल मंडल ने बताया कि बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों से साझा की जा रही है. साथ ही लोगों को बैंक खाता खुलवाने के लाभ भी बताये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement