सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 27 संत नगर में अल्पावास गृह का शुभारंभ बुधवार को हुआ. एसपी डाॅ कुमार एकले ने अल्पावास गृह का उद्घाटन किया. उन्होंने यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिये. एसपी ने अल्पावास गृह कर्मियों से उनके दायित्व व अधिकारों की भी जानकारी प्राप्त की. कहा कि निश्चित तौर पर यह अल्पावास गृह पीड़ित महिलाओं को सहारा देगी. एसपी ने अल्पावास गृह की पंजियों का भी अवलोकन किया.
बताया गया कि सिंहेश्वर रोड स्थित चकला निर्माण में अवस्थित इस अल्पावास गृह का संचालन राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के माध्यम से किया जायेगा, जिसका चयन निविदा के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. मेला समिति सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि यहां एक साथ 24 महिलाओं के ठहरने का उत्तम प्रबंध किया गया है. फिलहाल किराये के मकान में इसका संचालन किया जा रहा है. लेकिन मेला समिति द्वारा शीघ्र ही इसके लिए विशेष तौर पर भवन का निर्माण कराया जायेगा.
मौके पर सदर एसडीएम एनजी सिद्दीकी, एसडीपीओ विद्या सागर, आइसीडीएस डीपीओ अरुण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान चौधरी, शिक्षिका नीतू सिंह, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह गुंजन, महिला हेल्पलाइन की प्रतिभा कुमारी, मनोज कुमार झा सहित अल्पावास गृह की ऋतु कुमारी, पुष्पा कुमारी, गुंजन कुमारी, नरेश कुमार, मनीष कुमार, कुमारी नेहा, चंदन कुमार यादव, आरती कुमारी आदि मौजूद थे.