वीरपुर के हृदयनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन की घटना
Advertisement
पत्नी को जला कर मार डाला
वीरपुर के हृदयनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन की घटना मामला दर्ज, दो गिरफ्तार वीरपुर(सुपौल) : थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में अवैध संबंध का विरोध करने पर 30 वर्षीय युवक मुकेश झा ने केरोसिन डाल कर पत्नी को जला कर मार डाला. मृतका के पिता राघव किशोर झा ने मंगलवार […]
मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
वीरपुर(सुपौल) : थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में अवैध संबंध का विरोध करने पर 30 वर्षीय युवक मुकेश झा ने केरोसिन डाल कर पत्नी को जला कर मार डाला. मृतका के पिता राघव किशोर झा ने मंगलवार को वीरपुर थाने में
पत्नी को जला…
आवेदन देते हुए पति मुकेश झा, सास कल्पना देवी, ससुर रामेश्वर झा, चाची रानी देवी, चाचा गंगाधर झा व चचेरे देवर बंधु झा को नामजद आरोपित बनाया है. वीरपुर पुलिस ने सूचना के बाद मामले के मुख्य आरोपित मुकेश कुमार झा व सास कल्पना देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
किशनगंज में है मायका : मृतका 25 वर्षीय प्रीति कुमारी झा का मायका किसनगंज जिले के दुबरी थाना क्षेत्र में है. उसकी शादी 29 जुलाई 2009 को वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदयनगर के 30 वर्षीय मुकेश झा के साथ हुई थी. इस बीच प्रीति के दो बच्चे भी हुए लेकिन मुकेश व प्रीति के बीच दूसरी महिला से अवैध संबंध को लेकर आये दिन झगड़ा हुआ करता था. मृतका ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को पूर्व में भी दी थी. मुकेश व महिला के बीच अवैध संबंध को लेकर गांव में दो बार पंचायत कर दोनों को अलग रहने की हिदायत दी गयी थी. बावजूद दोनों के प्यार का सिलसिला चलता रहा और मुकेश पत्नी को प्रताड़ित करने लगा.
साथ ही अपने ससुराल वालों से पांच लाख रुपये की मांग करने लगा. मुकेश व दूसरी महिला के बीच अवैध संबंध को लेकर पंचायत में हुए सुलह को मुकेश के पिता रामेश्वर झा ने भी स्वीकार किया था.
इस बाबत वीरपुर एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि मृतका प्रीति देवी झा के पिता राघव किशोर झा के लिखित आवेदन पर वीरपुर थाना कांड संख्या 66/17 के तहत धारा 304 (बी)/ 120 (बी) लगाकर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में छह लोगों को आरोपित बनाया गया है. इसमें प्रीति के पति मुकेश कुमार झा व सास कल्पना देवी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement