7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 943 बोतल नेपाली शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

थाना में कांड दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है

किशनपुर. किशनपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह एक कार सहित 282 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार में एनएच के रास्ते शराब की खेप अररिया की तरफ जाने वाली है. सूचना के आलोक में सत्यापन के लिए गश्ती दल के साथ आसनपुर टोल प्लाजा के समीप पहुंचकर वाहन चेकिंग करने लगे. इस क्रम में देखा कि एक हुंडई कार में दो लोग बैठा हुआ था. जैसे ही कार को रोकने का इशारा किया गया तो कार में बैठे दोनों लोग भागने लगे. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से दोनों आदमी को पकड़कर पूछने लगा कि क्यों भाग रहे हो तो दोनों ने बताया कि कार में शराब था. इसलिए पुलिस को देखकर भागने लगे. कार की तलाशी ली गयी तो कार से 943 बोतल नेपाली देशी चुलाई शराब बरामद हुआ. कार चालक कटहारा गांव निवासी सूरज कुमार व कार में सवार पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हनिया गांव निवासी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना में कांड दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है. वाहन चेकिंग में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई कामख्या प्रसाद, सिपाही जयप्रकाश यादव व तरूण कुमार भारती के अलावे चालक धर्मेंद्र कुमार यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel