आक्रोश. पुलिस के विरोध में सड़क पर उतरे व्यवसायी व महिलाएं
Advertisement
चार घंटे तक सड़क जाम
आक्रोश. पुलिस के विरोध में सड़क पर उतरे व्यवसायी व महिलाएं नगर स्थित बैरियर चौक के समीप दर्जनों की संख्या में व्यवसायी व महिलाएं एकजुट होकर पुलिस पर ही शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशितों द्वारा करीब 04 घंटे तक सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध […]
नगर स्थित बैरियर चौक के समीप दर्जनों की संख्या में व्यवसायी व महिलाएं एकजुट होकर पुलिस पर ही शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशितों द्वारा करीब 04 घंटे तक सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की गयी.
निर्मली : पुलिस पर ही शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए रविवार की सुबह नगर स्थित बैरियर चौक के समीप दर्जनों की संख्या में व्यवसायी व महिलाएं एकजुट हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशितों द्वारा करीब 04 घंटे तक सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की गयी. हालांकि जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सरोज कुमार सहित कुछ गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाने का प्रयास किया.
लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. बाद में संबंधित पुलिस कर्मियों के कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया. सुबह करीब सात बजे से 11 बजे तक चले जाम व विरोध प्रदर्शन के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शनिवार की शाम बैरियर चौक स्थित जगन्नाथ साह की दुकान, जहां से धान की खरीद बिक्री होती है, वहां एक पिकअप भान धान देने के लिये रुकी. जिसके तत्काल बाद पुलिस की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची और गाड़ी में शराब की बात कह कर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध राशि की मांग की जाने लगी. बाद में राशि देने से इनकार करने पर पूरे वाहन को अनलोड करते हुए जांच की गयी. लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा श्री साह सहित उनकी मां सुशीला देवी (60) के साथ भी मारपीट की गयी और जबरन थाना ले जाया गया. इसके अलावा सअनि जयंत सिंह व सुरेश सिंह पर दुकानदार के गल्ले से करीब 50 हजार रुपये जबरन निकाल लेने का भी आरोप लगाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शनिवार की देर रात ही व्यवसायी घटना को लेकर थाना पहुंचे. जिसके बाद मां-बेटे को छोड़ दिया गया. पीड़ित दुकानदार द्वारा आशय से संबंधित आवेदन एसडीएम व एसडीपीओ को भी सौंपा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement