17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

घटना में दर्जन भर लोग हुए घायल कांवरिया वाहन व ट्रक के बीच गोड्डा में टक्कर पतरघट : गोलमा पश्चिम पंचायत के अर्जुनपुर बस्ती निवासी एक महिला का देवधर से पूजा कर घर लौटने के दौरान वाहन दुर्घटना में शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. घटना में 11 लोग जख्मी हो गये. परिजनों से मिली […]

घटना में दर्जन भर लोग हुए घायल

कांवरिया वाहन व ट्रक के बीच गोड्डा में टक्कर

पतरघट : गोलमा पश्चिम पंचायत के अर्जुनपुर बस्ती निवासी एक महिला का देवधर से पूजा कर घर लौटने के दौरान वाहन दुर्घटना में शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. घटना में 11 लोग जख्मी हो गये.

परिजनों से मिली जानकारी अनुसार उक्त बस्ती से पिकअप सवारी गाड़ी से रविवार को 17 लोगों की एक टीम बोलबम गयी थी. शुक्रवार को देवधर से लौटने के दौरान गोड्डा जिले के समीप सवारी गाड़ी व ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें कुल 12 लोग जख्मी हुये.

सभी घायल को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया. जहां सभी घायल को प्राथमिक उपचार के बाद वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सभी जख्मी भागलपुर अस्पताल नहीं जाकर घर वापस लौट गया. जहां घर पहुंचते ही लुदिया देवी 65 वर्ष की मौत हो गयी तथा ग्रामीणों द्वारा सभी 11 जख्मी को इलाज के लिए भेजा गया.

घटना की सूचना पाते ही स्थानीय मुखिया रेखा देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टी का लाभ दिया. मौके पर उपप्रमुख दिनेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया शैलेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव सहित अन्य द्वारा पीड़ित परिजनों को ढांढस दिया.

खबर छपी, तो खाते में जमा कराये रुपये

पामा पंचायत में वित्तीय वर्ष 2014-15 में इंदिरा आवास योजना के चयन एवं उसके भुगतान मे हुए फर्जीवाड़े मामले में बीते 22 अगस्त को प्रभात खबर में पैसे के लिये कुंवारे बेटे को बना दिया शादी शुदा, शीर्षक से छपी खबर पर पदाधिकारियों द्वारा दिखायी गयी सख्ती से धबड़ाये हुए फर्जी लाभुक रूपा देवी, पति मनीष कुमार पामा पंचायत निवासी द्वारा बीते बुधवार को सैंट्रल बैंक की शाखा पस्तपार में खाता नंबर 3431763824 में कुल पैंतीस हजार की राशि आनन फानन में जमा कर दिया. मालूम हो कि यह वही खाता नंबर है, जिसमें राजीव रंजन मेहता वार्ड नंबर दो के स्थानीय निवासी व इंदिरा आवास सहायक कौशल कुमार एवं बिचौलिया के माध्यम से अपने अविवाहित एवं नाबालिग पुत्र मनीष कुमार को वार्ड नंबर आठ का स्थायी निवासी बताते वित्तीय वर्ष 2007 में बीपीएल सूची में नाम देकर 15 नवंबर 2014 को सैंट्रल बैंक की शाखा पस्तपार में रूपा देवी पति मनीष कुमार के नाम से खाता खोल एक फर्जी महिला को खड़ा कर कुल 35 हजार रूपये की निकासी कर सरकारी राशि की बंदरबांट कर ली. जब पूरे मामले का खुलासा होना शुरू हुआ तो उक्त इंदिरा आवास सहायक कौशल कुमार व बिचौलिया सहित फर्जी लाभुक रूपा देवी एवं उसके पति मनीष कुमार द्वारा उक्त राशि को बैंक में जमा कर दिया गया और अपने बचाव में मनीष कुमार के पिता राज कुमार मेहता उर्फ राजीव रंजन मेहता उर्फ राजो मेहता द्वारा आनन फानन में बुधवार को बीडीओ को लिखित आवेदन देकर पूरी तरह से भ्रमित करने का प्रयास किया गया.

जबकि पूरी घटना क्रम में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि छपी खबर पर हमने संज्ञान लेकर वित्तीय वर्ष 2014-15 में पामा पंचायत के इंदिरा आवास आवंटन एवं भुगतान सहित उक्त फर्जी लाभुक रूपा देवी पति मनीष कुमार के नाम से खोले गये खाता एवं उसके सत्यापन करने वाले गवाह सहित पंचायत के किस वाड॔ के स्थायी निवासी हैं, नाबालिग एवं अविवाहित रहने सहित पूरे मामले की बिन्दुबार जांच कर प्रतिवेदन इंदिरा आवास पर्यवेक्षक को एक सप्ताह में देने को कहा गया है. जो सोमवार तक देगा. उन्होंने बताया की जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वैसे उक्त फर्जी लाभुक द्वारा बैंक में पैसा जमा करने की हमें भी मौखिक जानकारी मिली है. जो इंदिरा आवास भुगतान के फर्जीवाड़े मामले की पुष्टि करता है.

उन्होंने बताया कि पामा निवासी राजकुमार मेहता उर्फ राजीव रंजन मेहता उर्फ राजो मेहता के अविवाहित पुत्र द्वारा इंदिरा आवास का अनुचित लाभ लिए जाने का मामला अगर सही है तो यह घोर सरकारी राशि गबन का मामला बनता है. उन्होंने सोमवार तक हर हाल में खुलासा कर लिये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें