Advertisement
कोसी के जलस्तर में वृद्धि, दहशत
कोसी के जल स्तर में वृद्धि से तटबंध के अंदर बसे गांवों में पानी प्रवेश करने लगा है. इससे लोगों में दहशत है. नेपाल प्रभाग के पहाड़ी व तराई क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. सरायगढ़ : नेपाल प्रभाग के पहाड़ी व तराई क्षेत्र में […]
कोसी के जल स्तर में वृद्धि से तटबंध के अंदर बसे गांवों में पानी प्रवेश करने लगा है. इससे लोगों में दहशत है. नेपाल प्रभाग के पहाड़ी व तराई क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
सरायगढ़ : नेपाल प्रभाग के पहाड़ी व तराई क्षेत्र में गत दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कोसी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के मुताबिक मंगलवार के अपराह्न चार बजे वीरपुर बराज से कोसी का डिस्चार्ज एक लाख 41 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया है. मानसून के प्रारंभिक दौर में ही कोसी के जल स्तर में बढ़ोतरी के कारण तटबंध के भीतर बसे गांवों में पानी प्रवेश करने लगा है. वहीं बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न होने लगी है.
तटबंध के भीतर बसे गांव के लोग ऊंचे व सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुटे
कोसी के जल स्तर में वृद्धि के कारण प्रखंड क्षेत्र के ढ़ोली, सियानी, बनैनियां, बलथरवा, सनपतहा, भुलिया, नेहालपट्टी, परवाहा, उग्रीपट्टी, औराही, सिहपुर, कटैया, गिरधारी, करहरी, कवियाही, तकिया, बहुअरवा आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. इसके कारण इन गांवों में बसे सैकड़ों परिवारों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. पानी की वजह से खेतों में लगे फसल डूब गये हैं. वहीं तटबंध के भीतर बसे प्रभावित गांव के लोग भी ऊंचे व सुरक्षित ठिकानों की तलास में जुट गये हैं. इन गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण किसानों व पशुपालकों के समक्ष पशु चारा की भी समस्या उत्पन्न हो रही है.
प्रभावित गांव के बाढ़ पीड़ितों द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा अब तक समुचित संख्या में नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण आपदा की इस घड़ी में बाढ़ पीड़ितों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ितों ने बताया कि सरकारी नाव उपलब्ध नहीं रहने के कारण निजी नाव चालक बाढ़ पीड़ितों से मनमाना भाड़ा वसूल कर रहे हैं. इस संबंध में सीओ शरत कुमार मंडल ने बताया कि बाढ़ आपदा के प्रति प्रशासन पूरी तरह चौकस है. प्रभावित गांव का अवलोकन किया जा रहा है. आवश्यकता अनुसार नाव की बहाली की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement