अंचल कार्यालय में उपलब्ध होगा मानचित्र
Advertisement
नक्शे के लिए अब गुलजारबाग का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
अंचल कार्यालय में उपलब्ध होगा मानचित्र सुपौल : जिले के भू स्वामियों को अब जमीन के नक्शे के लिये गुलजारबाग पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यह सुविधा अब उन्हें जिला मुख्यालय में ही उपलब्ध हो जायेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि पूर्व में भूमि का मानचित्र भूमि […]
सुपौल : जिले के भू स्वामियों को अब जमीन के नक्शे के लिये गुलजारबाग पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यह सुविधा अब उन्हें जिला मुख्यालय में ही उपलब्ध हो जायेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि पूर्व में भूमि का मानचित्र भूमि अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार, पटना के द्वारा आपूर्ति की जाती थी. लेकिन सरकार ने अब जन हित में यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक जिला में एक डाटा केंद्र खोल कर भू-स्वामियों को भूमि का मानचित्र उपलब्ध कराया
जायेगा. इसके तहत बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग पटना से मिलने वाली भू-मानचित्र अब जिला मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय के डाटा केंद्र से आपूर्ति की जायेगी. सुविधा के तहत लोगों को पुराने व नया नक्शा के साथ ही चकबंदी व एरियल सर्वे का मानचित्र भी उपलब्ध कराया जायेगा.
इसके लिये 150 रुपये प्रति मानचित्र का शुल्क निर्धारित किया गया है. आवेदकों को राजस्व मानचित्र की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिये अंचल कार्यालय में हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर के साथ आवेदन समर्पित करना होगा. डीएम श्री यादव ने बताया कि उक्त मानचित्रों का देख-रेख एनआइसी सुपौल द्वारा की जायेगी. एनआइसी इसकी मानकता भी निर्धारित करेगी. ताकि नक्शे में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रह पाये.
डीएम ने सरकार के इस पहल को आम लोगों के लिये लाभकारी बताते कहा कि इस तरह की सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद अब किसी व्यक्ति को नक्शे व भू मानचित्र के लिये किसी का खुशामद नहीं करना होगा. शीघ्र ही यह सुविधा जिले के अन्य अंचल कार्यालयों में भी उपलब्ध करा दी जायेगी. मौके पर एडीएम अरुण कुमार, सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement