एसएसबी ने भारतीय प्रभाग में महादेव मठ के समीप पकड़ा
Advertisement
वाहन समेत 30 सिलिंडर जब्त, दो गिरफ्तार
एसएसबी ने भारतीय प्रभाग में महादेव मठ के समीप पकड़ा तस्करी रोकने को सीमा पर चौकसी बढ़ायी कुनौली : भारत-नेपाल सीमा स्थित कस्टम व एसएसबी 35 वीं बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन में वाहन पर लदे तस्करी के 30 सिलिंडर को जब्त करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कस्टम के सुप्रीटेंडेंट काशी जैकब […]
तस्करी रोकने को सीमा पर चौकसी बढ़ायी
कुनौली : भारत-नेपाल सीमा स्थित कस्टम व एसएसबी 35 वीं बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन में वाहन पर लदे तस्करी के 30 सिलिंडर को जब्त करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कस्टम के सुप्रीटेंडेंट काशी जैकब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त छापामारी अभियान को एसएसबी द्वारा अंजाम दिया गया था.
इसमें बीआर 3 जी 3292 मैजिक वाहन पर लदा 30 रसोई गैस का भरा हुआ सिलिंडर दो तस्करों के साथ भारतीय प्रभाग में महादेव मठ के समीप पकड़ा गया. मौके पर वाहन व गैस सिलिंडर से संबंधित कागजात मांगने पर वाहन चालक द्वारा कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया. इसकी वजह से जब्त सिलिंडर व वाहन को कस्टम ने सीज कर लिया.
एसएसबी 35 वीं बटालियन के उपसमादेष्टा अवनीश यादव ने बताया कि सीमा क्षेत्रों में एसएसबी द्वारा पूरी चौकसी बरती जा रही है. सीमा क्षेत्र में तस्करी व अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसबी कृत संकल्पित है. गश्ती के दौरान एसएसबी के मृत्युंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मेजर आनंद तिवारी, कस्टम के विजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
बाइक समेत 30 लीटर डीजल जब्त
कुनौली. सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली स्थित बैरिया घाट के समीप गश्ती के दौरान एसएसबी 35 वीं बटालियन के जवानों ने नेपाली मोटर साइकिल से तस्करी का 30 लीटर डीजल बरामद किया है. कस्टम सुप्रिटेंडेंट संजय कुमार दास ने बताया कि उक्त पेट्रोलियम पदार्थ नेपाली नंबर की मोटर साइकिल को 17 प 5423 से भारत प्रभाग से नेपाल की तरफ ले जाया जा रहा था. श्री दास ने बताया कि सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए पूरी चौकसी बरती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement