-जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए तैयारी में जुटा नगर परिषद – नगर परिषद के सभी वार्डों में बनाये गये हैं 151 नाले – युद्ध स्तर पर की जा रही नालाें की उड़ाही – शेष नालों की सफाई का कार्य एक सप्ताह के अंदर किया जायेगा पूरा सुपौल. मानसून आने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. मानसून के समय में नगर परिषद सुपौल क्षेत्र अंतर्गत सभी 28 वार्डों के अधिकांश सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मालूम हो नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव से निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद के द्वारा सभी 28 वार्डों में कुल 151 नाले बनाए गए हैं. जिसमें 26 मेन नाले हैं. वहीं 125 सहायक नाले हैं. पिछले एक माह से सभी नालों का युद्ध स्तर पर उड़ाही की जा रही है. नगर परिषद के पांच स्वच्छता टीम द्वारा यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक टीम में 04- 04 स्वच्छता कर्मी शामिल हैं. नगर परिषद सुपौल में कार्यरत सहायक लोक स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी शालू सिंह ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्रों में जल निकासी हेतु सभी बड़े नाले, छोटे नाले, अंडरग्राउंड नाले तथा मेन होल की उड़ाही का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. शेष बचे नालों के उड़ाही कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा. बताया कि जल जमाव की रोकथाम एवं निकासी हेतु सतर्कता एवं तत्परता बरती जा रही है. जल जमाव का मुख्य कारण नालों का बहाव पूर्ण रूप से नहीं होना तथा नालों के तल एक समान नहीं होना हो सकता है. जल जमाव को रोकने के लिए नालों में जल का बहाव सुनिश्चित हो इसके लिए मेन नला एवं सहायक नला का नियमित रूप से साफ-सफाई कराया जा रहा है. ताकि जल का बहाव अवरूद्ध नहीं हो. कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में आधारभूत संरचना निर्माण के क्रम में यदि गड्ढे खोदे गये हैं, तो उन गड्ढों को अविलंब पूर्ववत करने की कार्रवाई की जा रही है. वही अगर किसी आधारभूत संरचना के निर्माण में समय लगने की संभावना है तो ऐसे गड्ढे को चिन्हित कर लाल कपड़ा से उसकी बैरिकेडिंग कराई जाएगी. स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी शालू सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी में अवरोध पैदा करने वाले अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया जा रहा है. कहा कि मानसून में जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद के पास 05 विद्युत पंप सेट, 04 डीजल पंप सेट, 02 सेक्शन मशीन, 02 जेटिंग कम सेक्शन मशीन एवं तीन जेसीबी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है