कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को किसान ई- केवाईसी कैंप का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में निर्मली पंचायत के मनरेगा भवन वार्ड नंबर 07 में आयोजित इस शिविर में सुबह 10 बजे से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सरकार की कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान समय से पहुंचकर पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल हुए. किसान सलाहकारों के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र में कुल 90 किसानों का केवाईसी कार्य सफलता पूर्वक किया गया. वहीं राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार के द्वारा किसानों का 90 ऑनलाइन पंजीकरण किया गया. पंजीकरण के दौरान किसानों की जमीन की भू लगान रसीद की जांच की गई. आई स्कैनर के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन कर प्रक्रिया पूरा की गई. इस कार्य के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वार्षिक 06 हजार की सहायता सीधे बैंक खाते में मिलेगी. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दर पर कृषि ऋण और फसल बीमा योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा. शिविर में कृषि विभाग और अंचल कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

