वीरपुर. ललित नारायण अनुमंडल अस्पताल में कड़ाके की ठंड के बीच विभिन्न वार्डों में कुल मिलाकर 10 रूम हीटर लगाया गया है, जिससे रोगियों के बीच राहत अनुभव हो रहा है. यह हीटर आपातकालीन विभाग में चार, प्रसूति वार्ड में चार और अन्य वार्डों में दो हीटर लगाए गए है. जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि इस बीच लगातार ठंड में बढ़ोतरी हुई है. जिसको लेकर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में रह रहें रोगियों को परेशानी हो रही थी. अस्पताल प्रशासन की ओर से पहले कंबल की व्यवस्था की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

