शिक्षा से ही महिलाओं की तरक्कीसंकुलस्तीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन फोटो – 12प्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय वैरो परिसर में रविवार को महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्गों के बीच संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. मेला का शुभारंभ केआरपी मुमताज बेगम, तालिमी मरकज के जिलाध्यक्ष रजा मुराद, जेबा तरन्नुम, नवीन सादा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मेला को संबोधित करते हुए केआरपी मोतरमा बेगम ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को साक्षर बनाये जाने को लेकर कई कार्यक्रम संचालित है. जिनमें से एक अक्षर आंचल मेला भी है. बताया कि हरेक निरक्षरों के साक्षर होने पर ही लोगों के सोच में बदलाव आयेगा. साथ ही क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो पायेगा. जिलाध्यक्ष मो मुराद ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के साक्षर होने पर ही उन्हें सभी योजनाओं की जानकारी हो सकती है. साथ ही योजनाओं के लाभ पाने के लिए उन्हें किसी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. बताया कि शिक्षा को अभिशाप माना जाता है. लेकिन सरकार द्वारा निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए कई कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. लोग इसका लाभ उठा कर अपने समाज का समुचित विकास कर सकते हैं. तालिमी मरकज व टोला सेवकों द्वारा आयोजित मेला को जेबा तरन्नुम, नवीन सादा, सबाना खातुन सहित अन्य ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कबार से जुगाड़, जादू, हस्त कला, अंतर पहचान आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.
BREAKING NEWS
शक्षिा से ही महिलाओं की तरक्की
शिक्षा से ही महिलाओं की तरक्कीसंकुलस्तीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन फोटो – 12प्रतिनिधि, सुपौल सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय वैरो परिसर में रविवार को महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्गों के बीच संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. मेला का शुभारंभ केआरपी मुमताज बेगम, तालिमी मरकज के जिलाध्यक्ष रजा मुराद, जेबा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement