शांतिपूर्ण माहौल में हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेडिंग— 5261 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा फोटो – 1कैप्सन – परीक्षा का जायजा लेते केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी – केंद्र के समीप चाक चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था- सभी सात केंद्रों पर कदाचारमुक्त हुई परीक्षा- सीसीटीवी के माध्यम से केंद्राधीक्षक ले रहे थे पल-पल का जायजाप्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित सभी सात परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को आयोजित नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. परीक्षा को लेकर बीते दिनों जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से पांच हजार 261 छात्रों ने नवोदय विद्यालय में नामांकन को लेकर आवेदन दिया था. छात्रों की संख्या के मद्देनजर विभाग द्वारा मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल, टीसी विद्यालय चकला निर्मली, हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़, बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय, सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय तथा सत्येंद्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी स्थानीय आरएसएम पब्लिक स्कूल पर एक हजार 32 तथा टीसी विद्यालय को बनाये गये परीक्षा केंद्र पर 809 छात्रों को शामिल होना था. हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़ केंद्र पर 608 व सत्येंद्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय पर 470 छात्रों के निमित्त परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जबकि बबुजन विशेश्वर बालिका विद्यालय मंे 698, उर्दू मध्य विद्यालय केंद्र पर 250 व सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर एक हजार 394 छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर व्यापक पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. ताकि परिंदा भी पार ना कर पाये. परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एन जी सिद्ीकी, पर्यवेक्षक वरीय उप समाहर्ता सुशील कुमार सहित परीक्षा की सफलता को लेकर प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी भ्रमण शील रहे. बवुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक हरेराम मंडल ने बताया कि परीक्षा ससमय प्रारंभ हुई. इस केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुशील कुमार परीक्षा के सफल संचालन को लेकर चुस्त दुरुस्त दिखे.आरएसएम केंद्र पर अत्याधुनिक सुविधामुख्यालय स्थित आर एस एम परीक्षा केंद्र पर विशेष व्यवस्था देखी गयी. इस केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहने के कारण केंद्राधीक्षक विश्वास चंद्र मिश्र परीक्षा के दौरान सभी 33 वर्ग कक्ष के पल – पल का जायजा ले रहे थे. श्री मिश्र ने बताया कि इस विद्यालय परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. ताकि विद्यालय प्रबंधन को हरेक जानकारी उपलब्ध हो सके. जबकि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पीओ एसएसए राजेंद्र प्रसाद राजू परीक्षा के दौरान काफी सक्रिय दिखे. बताया कि इस केंद्र पर अनुमंडल दंडाधिकारी व पर्यवेक्षक सदल बल पहुंच कर जायजा लिया है.
BREAKING NEWS
शांतिपूर्ण माहौल में हुई नवोदय वद्यिालय प्रवेश परीक्षा
शांतिपूर्ण माहौल में हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेडिंग— 5261 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा फोटो – 1कैप्सन – परीक्षा का जायजा लेते केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी – केंद्र के समीप चाक चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था- सभी सात केंद्रों पर कदाचारमुक्त हुई परीक्षा- सीसीटीवी के माध्यम से केंद्राधीक्षक ले रहे थे पल-पल का जायजाप्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement