14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बभनी ने कटैया को 116 रनों से हराया

बभनी ने कटैया को 116 रनों से हराया फोटो-07,कैप्सन- खिलाड़ियों को पुरस्कार देते विधायक.प्रतिनिधि, पिपरा हमारे जीवन में जितनी अहमियत शिक्षा की उससे कम महत्व खेल का नहीं है. शिक्षा जहां हमें उच्च ओहदे को हासिल करने में सहायता करता है. वहीं खेल समाज में एकजुटता लाता है. उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक यदुवंश कुमार यादव […]

बभनी ने कटैया को 116 रनों से हराया फोटो-07,कैप्सन- खिलाड़ियों को पुरस्कार देते विधायक.प्रतिनिधि, पिपरा हमारे जीवन में जितनी अहमियत शिक्षा की उससे कम महत्व खेल का नहीं है. शिक्षा जहां हमें उच्च ओहदे को हासिल करने में सहायता करता है. वहीं खेल समाज में एकजुटता लाता है. उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक यदुवंश कुमार यादव ने बम भोला आवासीय मध्य विद्यालय लिटियाही के मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण के दौरान कही. श्री यादव ने कहा कि प्रतिभा हर जगह है. जरुरत है उसे निखारने की. कहा बड़े-बड़े खिलाड़ी भी छोटे जगहों से ही खेल की शुरुआत कर अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को कटैया व बभनी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बभनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कटैया की टीम महज 49 रन पर ढ़ेर हो गयी. इस प्रकार बभनी ने फाइनल मुकाबला 116 रनों से जीत हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू कुमार व मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड रुपेश कुमार को दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख डोमी पासवान, अजय कुमार अजनवी, सुभाष यादव, सतेंद्र यादव, जनत हुसैन, विनोद भिंडवार, गजेंद्र यादव व मैच के आयोजक आलोक कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें