विद्यालय की अनियमितता पर छात्रों ने किया एस एच-76 को जाम फोटो – 7कैप्सन – आक्रोशित छात्रों का जाम- एक सप्ताह से अधिक समय से जारी विवाद सुलझा- बिजेंद्र राम को विद्यालय से हटाये जाने की मांग- बीडीओ व थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद टूटा जाम- शिक्षक हरे कृष्ण मंडल को मिला वित्तीय प्रभार व गणेश कुमार को प्रशासनिक कार्यप्रतिनिधि, जदिया विद्यालय के प्रभार को लेकर बीते एक सप्ताह से जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य विद्यालय परसागढ़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक की दबंगई व विद्यालय में संचालित योजनाओं में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में आक्रोशित छात्रों सहित पोषक क्षेत्र के अभि भावको ने मंगल वार को परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के कोपारी मोड़ समीप एस एच.76 जाम कर विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशितों ने दबंग प्रभारी प्रधानाध्यापक बिजेंद्र राम को अविलंब हटाये जाने की मांग कर रहे थे. ताकि विद्यालय का शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके. साथ ही बीते चार माह से बंद पड़े एमडीएम को मीनू अनुरूप सुचारू रुप से योजना का लाभ दिये जाने की मांग कर रहे थे. जबकि पोशाक राशि, छात्र वृति सहित मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत मिलने वाली राशि के वितरण की भी मांग कर रहे थे. वहीं विद्यालय में संचालित योजनाओं की जांच सहित दोषी प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग पर अड़े थे. जाम की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज के बीडीओ नीरज कुमार रंजन व जदिया थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सदल बल जाम स्थल पर पहुच कर छात्र सहित अभिभावक को समझा कर जाम को समाप्त करवाया. साथ ही जाम में शामिल लोगों को विद्यालय परिसर में आने को कहा. लंबी वार्ता के बाद मिला प्रभार मालूम हो कि बीते एक सप्ताह से अधिक समय तक विद्यालय में तालाबंदी रहने के बाद मंगलवार को पदाधिकारियों द्वारा मामला को सुलझा लिया गया. मामले को लेकर बीडीओ श्री रंजन व ग्रामीणों के बीच हरेक बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. जहां विद्यालय के सफल संचालन को लेकर मध्य विद्यालय विश्रामपुर के हरे कृष्ण मंडल को उक्त विद्यालय का वित्तीय प्रभार सौंपा गया. साथ ही विद्यालय के शिक्षक गणेश कुमार को प्रशासनिक कार्य का दायित्व संभालने का निर्देश दिया गया. विद्यालय के संचालन से छात्रों में खुशी विद्यालयी कार्य प्रारंभ होते ही स्थानीय अभिभावक व छात्रों में खुशी देखी गयी.मौके पर बीडीओ श्री रंजन ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि आगामी एक पखबाड़े के भीतर छात्रों को मिलने वाले सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करा दिया जायेगा. बीडीओ ने यह भी बताया कि वे शीघ्र ही प्रखंड नियोजन इकाई का बैठक आयोजित कर शिक्षक बिजेंद्र राम को अन्य दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण किया जायेगा.
BREAKING NEWS
वद्यिालय की अनियमितता पर छात्रों ने किया एस एच-76 को जाम
विद्यालय की अनियमितता पर छात्रों ने किया एस एच-76 को जाम फोटो – 7कैप्सन – आक्रोशित छात्रों का जाम- एक सप्ताह से अधिक समय से जारी विवाद सुलझा- बिजेंद्र राम को विद्यालय से हटाये जाने की मांग- बीडीओ व थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद टूटा जाम- शिक्षक हरे कृष्ण मंडल को मिला वित्तीय प्रभार व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement