13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुद्दों से विमुख हो कर काम कर रही सरकार: कामरेड

मुद्दों से विमुख हो कर काम कर रही सरकार: कामरेड फोटो-01,कैप्सन-धरना में शामिल कामरेडप्रतिनिधि, सुपौलकेंद्र सरकार के बढ़ रहे कॉरपोरेट परस्ती, जन आंदोलन के नेताओं पर बढ़ रहे दमन तथा लोकतंत्र पर चौतरफा हमलों के खिलाफ भाकपा माले के जिला इकाई का मंगलवार समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन का जीतेंद्र कुमार चौधरी […]

मुद्दों से विमुख हो कर काम कर रही सरकार: कामरेड फोटो-01,कैप्सन-धरना में शामिल कामरेडप्रतिनिधि, सुपौलकेंद्र सरकार के बढ़ रहे कॉरपोरेट परस्ती, जन आंदोलन के नेताओं पर बढ़ रहे दमन तथा लोकतंत्र पर चौतरफा हमलों के खिलाफ भाकपा माले के जिला इकाई का मंगलवार समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन का जीतेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. धरना के बाद कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौपा. धरना का प्रारंभ वरिष्ठ वामपंथी नेता सह सीपीआई के पूर्व महासचिव एबी वर्धन के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर प्रारंभ किया गया. धरना को संबोधित करते भाकपा माले के जिला सचिव जय नारायण यादव व एक्टू के जिला सचिव अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कॉरपोरेट परस्ती की आर में जनता के ज्वलंत मुद्दों से विमुख हो कर माले नेताओं के दमन व गिरफ्तारी पर उतर आयी है. जबकि समाज के ज्वलंत मुद्दे जमीन, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि को सरकारें दरकिनार कर रही है. कहा कि देश में स्वतंत्र व प्रगतिशील विचार रखने वाले बुद्धिजीवियों को कांग्रेसी एजेंट व देश द्रोही के तमगे से नवाजा जा रहा है. नेता द्वय ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं द्वारा देश में असहिष्णुता का माहौल बना कर अघोषित आपात काल की स्थिति तैयार की जा रही है. कहा राज्य सरकार को अपने निशानों पर लेते कहा कि न्याय के साथ विकास के नाम पर तीसरी बार सत्ता हासिल करने वाले नीतीश कुमार जनता के ज्वलंत मुद्दों से मुंह मोड़ते हुए राज्य के सभी सेक्टरों का निजी करन करने में लग गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य के रिक्त पदों पर स्थायी बहाली नहीं कर नियोजन व ठेके पर बहाली करके जहां युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और युवाओं के श्रम का जम कर शोषण किया जा रहा है. यही वजह है कि बिहार में भ्रष्टाचार जम कर फल-फूल रहा है. कहा कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. लूट, चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. धरना को सत्य नारायण मुखिया, अच्छेलाल मेहता, सीता राम यादव, नज्जो, मन्नान, गुनेश्वर मंडल, युगेश्वर पासवान, मुन्ना लाल मंडल, धर्मनाथ राम, जगरनाथ, हकरु सादा, शुभू शरण यादव, गजेंद्र पंडित, राजेंद्र राम, शिव नारायण सादा, सरोज कांत झा, नीलम देवी, लीला देवी, अमेरिका देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी, मंझली देवी, मालती देवी, राधा देवी, वीमा देवी, कंपु यादव, बद्री शर्मा, राम दयाल यादव, राजदेव यादव, कृत्यानंद यादव आदि ने भी संबोधित किया.कामरेडो ने जिलाधिकारी को सौपा मांग पत्र धरना के बाद भाकपा माले का एक प्रतिनिधि मंडल अरविंद कुमार शर्मा व जीतेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्रभारी जिलाधिकारी से मिल कर अपनी मांगों से भरा ज्ञापन सौपा. जिसमें जेल में बंद माले विधायक सत्यदेव राम, इन्नोस के के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा व राष्ट्रीय सचिव मनोज मंजिल सहित टाडा पोटा , प्रिकोल व मारुती कंपनी के मजदूर के अविलंब रिहा करने, मजदूरों के लंबित अनुदान राशि का भुगतान करने, डी बंधोपाध्याय आयोग की सिफारिस को लागू करने, सभी गरीबों को राशन कार्ड मुहैया कराने के साथ जनवितरण प्रणाली में हो रहे अवैध वसूली पर रोक लगाने, नकली गेंहू के बीज से किसानों की हुई क्षति की भारपाई करने, गांव के सभी सड़कों का पक्कीकरण आदि मांगे शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें