सरकार अल्पसंख्य की परिभाषा को सही रूप से करें परिभाषित: क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद फोटो- 2कैप्सन- संबोधित करते बीएचपी के राजेंद्र प्रसाद- देश के भीतर लव जिहाद, मतांतरण सहित पनप रही है अन्य समस्या- आने वाले समय में भारत होगा एक मुसलिम बहुल आबादी वाला देश- बिहार के कई जिले के पंचायतों में अल्प संख्यक बन कर जीवन यापन कर रहा हिंदू समाज- अल्प संख्यक हिंदू समाज योजनाओं से है उपेक्षित- विश्व भर के 137 देशों में कार्य कर रही है बीएचपी का संगठन- गो रक्षा व गो संवर्धन के तहत देश भर में पांच सौ गोशाला संचालित- वन स्कूल वन टीचर फार्मुले के तहत 55 हजार गांवों के बच्चों को मिल रहा लाभ- संचालित स्कुलों के माध्यम से मिल रहा पांच प्रकार की शिक्षा- जिले भर में 210 स्कूल व 16 अन्य सेवा है संचालितप्रतिनिधि, सुपौल देश को बढ़ती हुई असंतुलन वाली जनसंख्या से भविष्य में खतरा उत्पन्न हो सकता है. अंगरेज के जमाने से अब तक जहां हिंदुओं की जनसंख्या में निरंतर कमी आ रही है. वहीं अन्य संप्रदायों में व्यापक रूप से वृद्धि देखी जा रही है. यह बातें विहिप के बिहार – झारखंड क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने सोमवार को मुख्यालय स्थित डाक घर के समीप संघ के जिला व्यवस्थापक विकास कुमार के निजी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही. श्री प्रसाद ने कहा कि बीते दिनों अमेरिका के शोध पत्र में प्रकाशित हुआ था कि आने वाले समय में भारत मुसलिम बहुल देश बनेगा. श्री प्रसाद ने बताया कि इतिहास बताता है कि मुसलिम कभी भी अमन चैन व शांति नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि इस समुदाय का जहां भी चार से पांच फीसदी की आबादी रही है. उक्त स्थानों पर कई प्रकार की हलचल देखने को मिलता है. साथ ही इससे अधिक आबादी का क्षेत्र बना तो दंगा व फसाद को जन्म देता है. जबकि 60 से 70 फीसदी आबादी होने पर अपना शरीयत कानून दूसरे पर लागू करवाता है. बताया कि इससे अधिक की आबादी होने पर वे सभी खलीफा शासन करने का प्रयास करता है. जिस कारण दुनियां के कई देश इनके उपर प्रतिबंध लगाते हुए अनेकों कार्य प्रारंभ किया है. अनेक प्रकार की उत्पन्न हो रही समस्या श्री प्रसाद ने बताया कि आज देश के भीतर मतांतरण, लव जिहाद सहित अन्य माध्यम से कई प्रकार की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं. साथ ही अपनी जनसंख्या को तीव्र गति से बढ़ा रहे हैं. बताया कि देश के भीतर भारी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठी प्रवेश कर रहे हैं जो देश के नागरिकों का हक छीनने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही यहां के रोजगार सहित अन्य सामग्रियों को अपने कब्जे में ले रहे हैं. बताया कि बिहार के किशनगंज, पूर्णियां, कटिहार, अररिया सहित अन्य जिले के कई पंचायतों में हिंदू आज अल्प संख्यक बन कर जीवन यापन कर रहे हैं. जबकि उन सभी को सरकार द्वारा दी जा रही अल्पसंख्यक वर्ग की सुविधा से वंचित रखा गया है. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग किया है कि वे ऐसे क्षेत्रों में दयनीय जीवन जीने को विवश हो रहे हिंदुओं को पूर्ण सुरक्षा व रोजगार मुहैया कराये. साथ ही अल्प संख्यक की परिभाषा को सही रूप से परिभाषित करके कार्य करें. संयुक्त सत्र बुलाकर करे मार्ग प्रशस्त श्री प्रसाद ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद चाहती है कि सरकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की तर्ज पर संसद में संयुक्त सत्र बुला कर एक कानून पारित करें. ताकि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण कार्य कराने का मार्ग प्रशस्त हो सके. 51 वें वर्ष में प्रवेश किया है बीएचपी संगठन मंत्री श्री प्रसाद ने बताया कि बीएचपी 51 वें वर्ष प्रवेश किया है. जहां देश भर के 60 हजार से अधिक पंचायतों में बीएचपी का संगठन कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि देश के बाहर कई बंधुआ मजदूरों को ले जाया गया. वे सभी देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं. बताया कि संगठन ऐसे हिंदुओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए दुनियां के 137 देशों में किसी ना किसी रूप से विश्व हिंदू परिषद कार्य कर रही है.देश भर में पांच सौ गोशाला है संचालित श्री प्रसाद ने बताया कि इस संगठन द्वारा गो रक्षा व गो संवर्धन के तहत देश भर में पांच सौ गोशाला संचालित है. जिसके माध्यम से स्वास्थ्य वर्द्धक दवाई भी तैयार किया जा रहा है. साथ ही हजारों नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. वहीं जैविक खाद व जैविक कृषि पर विशेष पहल किया जा रहा है. बताया कि बीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डा प्रवीण भाई तोगड़िया जी ने अपने प्रवास के दौरान किसानों के निमित्त कार्यशाला भी चला रहे हैं ताकि किसानों को कम लागत में अच्छी फसल का पैदावार कर सके. वन टीचर वन स्कूल पर हो रहा कार्य श्री प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद के संदेश को दोहराते हुए कहा कि ”यदि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो स्कूल को ही बच्चों के पास भेज दो” वन टीचर वन स्कूल की बात कही थी. इसी फॉर्मूले के अनुसार संगठन द्वारा देश भर के 55 हजार गांवों में एकल स्कूल संचालित है. बताया कि इस एकल स्कूल के माध्यम से बच्चों को पांच प्रकार की शिक्षा दी जा रही है. जिसमें अक्षर ज्ञान, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, संस्कार व सुरक्षा शामिल है. बताया कि बिहार के छह हजार गांवों में वन टीचर वन स्कूल का कार्य चल रहा है. मौके पर उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सेवा प्रमुख चंद्र कांत झा ने बताया कि सुपौल जिले में 210 एकल स्कूल तथा 16 अन्य सेवा का संचालन किया गया है. श्री झा ने बताया कि अन्य सेवा में सिलाई, बालबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्र शामिल है.
BREAKING NEWS
सरकार अल्पसंख्य की परिभाषा को सही रूप से करें परिभाषित: क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद
सरकार अल्पसंख्य की परिभाषा को सही रूप से करें परिभाषित: क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद फोटो- 2कैप्सन- संबोधित करते बीएचपी के राजेंद्र प्रसाद- देश के भीतर लव जिहाद, मतांतरण सहित पनप रही है अन्य समस्या- आने वाले समय में भारत होगा एक मुसलिम बहुल आबादी वाला देश- बिहार के कई जिले के पंचायतों में अल्प […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement