27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी खरीदने गये पशुपालक से मारपीट व छिनतई

मवेशी खरीदने गये पशुपालक से मारपीट व छिनतई प्रतिनिधि, निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत स्थित दोमहान गांव के समीप एक मवेशी व्यापारी के साथ मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार दोमहान गांव निवासी बौकू यादव के पुत्र सिया राम यादव शुक्रवार को मवेशी खरीदारी के लिये सतोखर […]

मवेशी खरीदने गये पशुपालक से मारपीट व छिनतई प्रतिनिधि, निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत स्थित दोमहान गांव के समीप एक मवेशी व्यापारी के साथ मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार दोमहान गांव निवासी बौकू यादव के पुत्र सिया राम यादव शुक्रवार को मवेशी खरीदारी के लिये सतोखर टोला गया था. जहां भैंस विक्रेता व उनके पुत्रों ने श्री यादव से पैसे छीन कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली में चल रहा है. मारपीट की घटना बाबत थाना को दिये एक आवेदन में घायल बौकू यादव ने बताया है कि सतोखर टोला निवासी राम सुंदर यादव, पवन यादव व लाख पति यादव को भैंस खरीदने हेतु उन्होंने 18 हजार रुपए दिया. उन्होंने क्रय किये गये भैंस की मांग की तो उन लोगों ने श्री यादव के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. अपनी जान बचाते हुए श्री यादव भागने की कोशिश किया तो वे सभी उनका पीछा करते हुए उनके घर में प्रवेश कर मारपीट करते हुए लूटपाट को अंजाम दिया. इस बाबत पूछे जाने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 207/15 दर्ज कर ली गई है. बताया कि मामले की छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें