18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिुत स्पर्शाघात से महिला की मौत

विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत मामला थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत के मोहनपुर गांव का फोटो -16कैप्सन – विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत में मंगलवार को विद्युत स्पर्शाधात से 45 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार उक्त घटना के समय महिला घर में लगे बिजली बोर्ड में मोबाइल […]

विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत मामला थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत के मोहनपुर गांव का फोटो -16कैप्सन – विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत में मंगलवार को विद्युत स्पर्शाधात से 45 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार उक्त घटना के समय महिला घर में लगे बिजली बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रही थी. इस क्रम में वह विद्युत की चपेट में आ गयी. मालूम हो कि महिला के विद्युत से स्पर्श होने के तत्क्षण बाद समीप स्थित ट्रांसफार्मर में लगा जंफर विस्फोट कर गया और ट्रांसफाॅर्मर से चिनगारी निकलने लगी. उक्त ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. घटना पर परिजनों ने इसकी सूचना कनीय अभियंता छातापुर को दी. पर, सूचना के कई घंटों बीत जाने के बाद भी कनीय अभियंता स्थल पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा. परिजनों ने बताया कि मृत संजीदा खातून तलाक शुदा थीं और मोहनपुर गांव स्थित अपने पिता मो मुन्नी बक्श के घर रह रही थीं. बताया कि उनकी शादी अररिया जिले के नरपत गंज थाना क्षेत्र के फरही कोशकापुर निवासी मो ईजराइल से हुई थी, जिनसे दो संतान भी हैं. तकरीवन 20 वर्ष पूर्व पति से तलाक होने के बाद वह मायके में रह रही थीं. करंट लगने के बाद उन्हें पीएचसी नरपत गंज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन सहित बस्ती वासियों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें