सड़कों पर रखी जा रही सामग्री से यातायात में परेशानी फोटो – 13 14 व 15कैप्सन – कोसी कॉलोनी रोड में निर्माण घर का सामग्री सड़क पर, वार्ड नंबर सात सिहेश्वर सड़क पर जमा रेत, व फ्लैंक पर सजी दुकान – सरकारी जमीन का हो रहा निजी उपयोग- आम लोग परेशान, प्रशासन है बेखबर- अतिक्रमण के नाम पर हो रही खानापूर्ति- सड़क के उपर ईट, रेत सहित अन्य सामग्रियों के जमाव से चालकों को परेशानी सुपौल सरकारी संपत्ति आम आवाम का माना जाता है. जिसका उपयोग जनता ही करते हैं. लेकिन सुरक्षा व उक्त संपत्ति को अपना मान बैठने वाले लोगों के उपर कानूनी कार्रवाई किये जाने का भी प्रावधान है. लेकिन प्रशासन ही मूक दर्शन बनी रहे तो खामियाजा भी आम लोगों को ही भुगतना पड़ता है. वर्तमान समय में शहरों के सूरत व सीरत बदलने तथा यातायात की सुविधा बेहतर बनाये जाने को लेकर सरकार द्वारा सड़कों को चकाचक किया जा रहा है. यहां तक कि अंधेरी व कुहासे भरी रात में भी वाहन फर्राटे भरते हुए गंतव्य तक पहंुचे. इसे लेकर सड़क के उपर उजला पट्टीकरण का कार्य भी किया गया है. लेकिन उक्त सड़कों पर गंदगी फैलाने व सामग्री रखने के बावजूद उस पर संबंधितों द्वारा अनदेखी किया जाये तो सवाल खड़ा होना लाजिमी है.जगह – जगह सड़क पर रहता है सामग्री जिला मुख्यालय सहित आस पड़ोस के क्षेत्रों में संवेदक सहित अन्य लोगों द्वारा रेत, गिट्टी, ईंट सहित अन्य सामग्रियों को सड़क के उपर रख कर कार्य कराया जा रहा है. एक तरफ जहां सामग्री रखे जाने से उक्त स्थानों पर सड़क कम समय के पश्चात ही टूटने लगते हैं. वहीं रात के समय चालकों को वाहनों के परिचालन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसी बात नहीं है कि उक्त मामला प्रशासनिक महकमा को ज्ञात नहीं है. लेकिन संबंधितों द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया जाता है. जिस कारण सड़क के उपर सामग्री जमा करने वाले लोगों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. सड़क किनारे बेतरतीब रखा जाता है सामग्री जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन पथ हो या महावीर चौक या फिर अन्य सड़क. सभी स्थानों पर दुकानदारों द्वारा अपने – अपने दुकान से बाहर विभिन्न सामग्रियों को सड़क से सटा कर सजाया जाता है. जबकि सड़क निर्माण कार्य के समय दोनों तरफ दो से छह फीट तक का फ्लैंक बनाया गया था. लेकिन अधिकांश दुकान दारों द्वारा फ्लैंक के उपर सामग्री सजाये जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. गौरतलब है कि सड़क किनारे फ्लैंक बनाये जाने से पांव पैदल आवाजाही कर रहे लोग भय मुक्त होकर यात्रा करते थे. लेकिन उक्त फ्लैंक के उपर व्यवसायियों द्वारा दुकान सजा लिये जाने के कारण लोगों में भय का माहौल बना रहता है. साथ ही भीड़ भाड़ वाले दिनों में सड़क पर पांव पैदल सफर कर रहे यात्री व वाहन चालकों के बीच नोंक झोंक की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. नहीं हो रहा प्रशासनिक पहल जिला मुख्यालय की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में रहने के बावजूद प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर की सौंदर्यता को बरकरार रखने में जिला प्रशासन विफल साबित हो रहा है. बताया कि कभी कभार प्रशासन द्वारा सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर प्रशासन पहंुचते हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा नजराना वसूलने के साथ ही उन्हें दुकान सजाने की इजाजत दे दी जाती है. जिस कारण व्यवसायी द्वारा अनैतिक तरीके से दुकान सजाया जाता है. लोगों ने यह भी बताया कि मुख्यालय स्थित सोमवार व गुरुवार को हाट लगती है. हाट परिसर रहने के बावजूद सड़कों पर फुट कर विक्रेताओं द्वारा दुकान सजाया जा रहा है. साथ ही दुकान दारों से संवेदक द्वारा बट्टा भी वसूला जाता है. कहा कि उक्त स्थल के आस पास पुलिस की तैनाती होती है. लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है. जिस कारण फुट कर दुकान दार बेखोफ होकर अपना दुकान सड़क पर ही सजा लेते हैं.
BREAKING NEWS
सड़कों पर रखी जा रही सामग्री से यातायात में परेशानी
सड़कों पर रखी जा रही सामग्री से यातायात में परेशानी फोटो – 13 14 व 15कैप्सन – कोसी कॉलोनी रोड में निर्माण घर का सामग्री सड़क पर, वार्ड नंबर सात सिहेश्वर सड़क पर जमा रेत, व फ्लैंक पर सजी दुकान – सरकारी जमीन का हो रहा निजी उपयोग- आम लोग परेशान, प्रशासन है बेखबर- अतिक्रमण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement