21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने किया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण

एसडीओ ने किया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले तीन कर्मी व एक चिकित्सक फोटो-04,05,कैप्सन- प्रसव कक्ष व ओटी में लगे उपकरणों की जांच करते एसडीओ.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजअनुमंडल पदधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेफरल अस्पताल में कई तरह की खामियां पायी जिसको लेकर […]

एसडीओ ने किया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले तीन कर्मी व एक चिकित्सक फोटो-04,05,कैप्सन- प्रसव कक्ष व ओटी में लगे उपकरणों की जांच करते एसडीओ.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजअनुमंडल पदधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेफरल अस्पताल में कई तरह की खामियां पायी जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन को एसडीओ ने कई दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने अस्पताल में कार्यरत तीन कर्मी व एक चिकित्सक को अनुपस्थित पाया. इस दौरान उन्होंने रोगी वार्ड, ओटी कक्ष, प्रसव कक्ष आदि के साथ एनजीओ की तरफ से मरीजों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधा का भी जायजा लिया. प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान प्रसव के लिए आयी ज्योति कुमारी से भी एसडीओ ने मिल रही सुविधा की बाबत पूछा. इस दौरान उन्होंने ओटी कक्ष में लगे उपकरण के चालू होने की जांच की. वही अस्पताल परिसर स्थित स्थापना कार्यालय कक्ष, एनजीओ भोजन कक्ष आदि की भी जांच की गयी. इस दौरान उन्होंने दवा चार्ट पर अंकित दवाओं की जानकारी भी ली. श्री सिंह ने निरीक्षण के क्रम में बोतल बंद दवाओं समेत दवा की स्ट्रीप पर एमएफजी तिथि का अवलोकन भी किया. जांच क्रम में मौजूद प्रभारी चिकित्सा डाॅ इंद्र देव यादव व स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर मौजूद चिकित्सक हरेंद्र कुमार आर्या ने संविदा पर बहाल चिकित्सकों को कई माह से वेतन नहीं मिलने का गुहार भी लगाया. इस दौरान डाॅ सीबी मंडल, डाॅ विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें