जदिया : थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी चौक स्थित मुस्कान चूड़ी स्टोर में बुधवार की संध्या बदमाशों ने उत्पात मचाया. बदमाशों ने पहले दुकानदार के साथ मारपीट की और उसके बाद दुकान में रखा 16 हजार 500 रुपये भी लूट लिया. इसको लेकर पीड़ित चूड़ी स्टोर के मालिक मो कौशर आलम ने जदिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करायी है.
आवेदन में कौशर ने बताया है कि बुधवार की संध्या 7. 30 बजे राज गांव निवासी अभिजीत कुमार एवं निरंजन कुमार उर्फ फौजी दुकान पर आया और पूछा कि अभी जिस ग्राहक चूड़ी की खरीदारी की वह किस तरफ निकला है. उक्त लोगों को उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही. इसी बात पर दोनों व्यक्ति उनके साथ मारपीट करने लगे.
आवेदन में यह भी बताया है कि मारपीट के दौरान आस पड़ोस के दुकानदारों ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया. फिर 10.30 बजे रात्रि दोनों आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ आये और उन्हें दुकान से खींच कर मारपीट करने लगे. साथ ही दुकान में घुस कर 16 हजार 500 नकद रुपये व उनकी पत्नी के गले से चांदी का लॉकेट छीन लिया.
मामले की सूचना पर जदिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया की दुकानदार कौशर आलम के आवेदन पर दो नामजद सहित आठ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गयी है. नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.