10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

62.69 ग्राम स्मैक व 2.57 लाख रुपये बरामद, पति-पत्नी गिरफ्तार

पुलिस स्मैक तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 11 में पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. मौके से तस्कर पति-पत्नी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को की गई कार्रवाई में पुलिस ने 62.69 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो मोबाइल फोन और स्मैक बिक्री से अर्जित 02 लाख 57 हजार 910 रुपये नकद बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 11 निवासी दिलीप कुमार कामैत व उसकी पत्नी जुली देवी अपने घर से स्मैक की खरीद-फरोख्त का कारोबार चला रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ विभाष कुमार को अवगत कराया गया. वहीं गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट सह अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लक्ष्मीनियां स्थित दिलीप कुमार कामैत के घर पहुंची. घर की घेराबंदी के दौरान पुलिस वाहन को देखकर एक महिला और एक पुरुष भागने का प्रयास करने लगे. जिन्हें पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया. बाद में उनकी पहचान दिलीप कुमार कामैत और उसकी पत्नी जुली देवी के रूप में हुई. मजिस्ट्रेट एवं मौजूद लोगों के समक्ष घर की तलाशी के दौरान घर के बाएं कमरे में पलंग के बॉक्स से काले प्लास्टिक में रखे पीले पन्नी के नौ पाउच बरामद किए गए. जिनमें स्मैक होने की पुष्टि हुई. इसके अलावा पलंग के नीचे से एक मिनी इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया. जब्त स्मैक का वजन करने पर कुल मात्रा 62.69 ग्राम पाई गई. पूछताछ के दौरान दिलीप कुमार कामैत ने स्वीकार किया कि वह बाहर से स्मैक खरीदकर लाता था. जबकि उसकी पत्नी जुली देवी घर पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बिक्री करती थी. स्मैक बिक्री से प्राप्त नकदी घर में ही रखी जाती थी. जुली देवी की निशानदेही पर गोदरेज की तलाशी ली गई. जहां से 02 लाख 57 हजार 910 रुपये नकद बरामद किए गए. तलाशी के क्रम में दिलीप कुमार कामैत के पास से वीवो कंपनी का एक स्मार्टफोन तथा जुली देवी के पास से एक की-पैड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद सामग्री से स्पष्ट होता है कि आरोपी पति-पत्नी संगठित तरीके से नशे का धंधा चला रहे थे. दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित पहले से ही इस अवैध धंधे में संलिप्त थे. पुलिस स्मैक तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है. ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके. जब्त स्मैक का अंतरराष्ट्रीय बाजार में 08 से 10 लाख रुपये आंकी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel