त्रिवेणीगंज : आस्था का महापर्व छठ बुधवार को उदयमान सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही अनुमंडल क्षेत्र में संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस महापर्व का मंगलवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. जिसमें व्रत कर रहीं महिला एवं श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर छठ पूजा में सम्मिलित हो कर इस पर्व को मनाया.
निर्जला उपवास के साथ छठ व्रतियों ने अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न नदियों व पोखरों पर बनाये गये घाट पर डूबते व उदयमान भगवान भाष्कर की उपासना की. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु छठ मनाने को लेकर घाटों पर पहुंचे थे. पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासन द्वारा भी मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. नदी एवं घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था.
चिलौनी नदी घाट पर दंडाधिकारी के रुप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लालकुंद कुमार, पुलिस इंसपेक्टर जयशंकर सिंह, सअनि संजय सिंह पुलिस बलों के साथ गश्ती करते देखे गये. वहीं बघला घाट, डपरखा नदी घाट, गांधी नगर स्थित पोखर व अन्य स्थानों पर छठ पर्व धूम-धाम से मनाया गया.