7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के दौरान डूबने से बालक की मौत

नहाने के दौरान डूबने से बालक की मौत किसनपुर. छठ पर्व के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. बावजूद इसके चार दिवसीय पर्व के तीसरे दिन मंगलवार को प्रखंड के मलाढ़ पंचायत स्थित महीपट्टी गांव में नहर में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक […]

नहाने के दौरान डूबने से बालक की मौत किसनपुर. छठ पर्व के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. बावजूद इसके चार दिवसीय पर्व के तीसरे दिन मंगलवार को प्रखंड के मलाढ़ पंचायत स्थित महीपट्टी गांव में नहर में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बालक की मौत के बाद कुछ क्षणों के लिए छठ घाट पर अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. महीपट्टी गांव के मल्लाह टोला, मंडल टोला, साह टोला एवं यादव टोला के लोग सुपौल उप शाखा नहर स्थित घाट पर वर्षों से छठ मनाते आ रहे हैं. इस बार भी यहां के लोगों द्वारा नहर में घाट तैयार कर छठ मनाया जा रहा था. मंगलवार को मल्लाह टोला निवासी बचनेश्वर साह का 12 वर्षीय पुत्र सिकेंद्र मुखिया अपनी मां के साथ पूजन सामग्री ले कर गया था. इसी दौरान नहाने के क्रम में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि इस घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया था. न ही पुलिस बल के जवान और न ही कोई अधिकारी ही यहां तैनात थे, जबकि प्रशासन द्वारा प्रखंड के 30 चिह्नित घाट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती का दावा किया जा रहा था. बुधवार को अंचलाधिकारी अमित कुमार लाल मृत बालक के घर पहुंचे तथा घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद पारिवारिक लाभ योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें