नहाय खाय के मौके पर जम कर हुई कद्दू की खरीदारी फोटो – 14कैप्सन – बाजार में उपलब्ध कद्दूप्रतिनिधि, सुपौल लोक आस्था के चार दिवसीय त्योहार छठ को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. रविवार को नहाय खाय के साथ इस त्योहार का आरंभ हो जायेगा. जिसे लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बाजारों में ब्रतियों द्वारा कद्दू की खरीदारी जम कर की गयी. मालूम हो कि नहाय खाय के मौके पर कद्दू के साथ भात खाये जाने की परंपरा रही है. त्योहार को लेकर सब्जी व्यवसायी द्वारा पूर्व से ही कद्दू का स्टॉक करके रखा गया था. ताकि जिले वासियों को सुलभता के साथ कद्दू उपलब्ध करायी जा सके. कद्दू का कीमत आसमान पर छठ त्योहार के नहाय खाय के मौके पर मुख्यालय बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कद्दू का भाव आसमान पर था. ज्ञात हो कि आम दिनों बाजार में कद्दू की कीमत 15 से 20 रुपये का रहता था. जबकि त्योहार के मौके पर कद्दू की कीमत 40 से 60 रुपये तक चढ़ा रहा. बाजार में शनिवार की संध्या सभी सब्जी व्यवसायी अपने कद्दू को अच्छी भेरायटी का बताते हुए दिखे. दाम अधिक रहने के बावजूद ग्राहकों के लिए त्योहार को लेकर कद्दू की खरीदारी व्यापक रूप से की गयी. ताकि हर्ष व उत्साह के साथ त्योहार मनायी जा सके.
BREAKING NEWS
नहाय खाय के मौके पर जम कर हुई कद्दू की खरीदारी
नहाय खाय के मौके पर जम कर हुई कद्दू की खरीदारी फोटो – 14कैप्सन – बाजार में उपलब्ध कद्दूप्रतिनिधि, सुपौल लोक आस्था के चार दिवसीय त्योहार छठ को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. रविवार को नहाय खाय के साथ इस त्योहार का आरंभ हो जायेगा. जिसे लेकर शनिवार को जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement