मतगणना आज, तैयारी पूरी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में होगी मतगणनाविधानसभा वार अलग-अलग हॉल में होगी मतों की गिनती फोटो-18,19,20,21,कैप्सन- मतगणना स्थल, प्रवेश द्वार, बैरियर, मतगणना स्थल पर लगायी गयी कुरसियां. प्रतिनिधि, सुपौल विधान सभा चुनाव को लेकर रविवार को होने वाले मतगणना की सभी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. मतगणना का कार्य स्थानीय भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में की जायेगी. जिले के सभी पांच विधान सभा क्षेत्र निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज एवं छातापुर विधान सभा क्षेत्र की मतगणना कॉलेज परिसर में ही की जायेगी. इस दौरान विधानसभा वार अलग – अलग हॉल में मतों की गिनती होगी. हॉल संख्या 41 में निर्मली, 30 में पिपरा, 36 में सुपौल, 18 में त्रिवेणीगंज एवं 31 में छातापुर विधान सभा क्षेत्र के मतों की गणना की जायेगी. गौरतलब है कि पांच नवंबर को मतदान के बाद कॉलेज परिसर स्थित वज्र गृह के कमरा संख्या 40 में निर्मली, 33 में पिपरा, 38 में सुपौल, 14 में त्रिवेणीगंज एवं 32 में छातापुर विधान सभा से प्राप्त इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. मतगणना को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंधन किया गया है. अर्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है.14 टेबुलों पर होगी मतों की गणना मतगणना के लिए विधान सभा वार सभी हॉल में 14-14 गणना टेबुल स्थापित किये गये हैं. वज्र गृह से प्राप्त इवीएम के जांचोपरांत टेबुल बार गणना की जायेगी. मौके पर मतगणना कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर व प्रत्याशी के अभिकर्ता मौजूद रहेंगे. गणना के आंकड़ों को निर्वाची पदाधिकारी के मुख्य टेबुल पर संग्रहित किया जायेगा. मतगणना का प्रारंभ पोस्टल बैलेट से किया जायेगा. गणना के अंतिम राउंड में पोस्टल बैलेट की गिनती को शामिल करने के बाद नतीजे की घोषणा की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा, निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक तथा निर्वाची पदाधिकारी मतगणना कार्य की निगरानी करेंगे. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व संशय की स्थिति में उनके द्वारा नियमानुकूल निर्णय लिया जायेगा. सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम मतगणना केंद्र व आस पास के क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. केंद्र तक पहुंचने वाली सड़क पर डिग्री कॉलेज, रेलवे ढाला के समीप एवं आइटीआई मार्ग पर बैरियर लगाया गया है. अनुमति पत्र प्राप्त कर्मी व प्रतिनिधि को ही बैरियर से आगे जाने दिया जायेगा. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बल के साथ ही मेटल डिटेक्टर मौजूद रहेगा. जहां जांच व तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. मतगणना केंद्र के अंदर हथियार, विस्फोटक, सिगरेट, माचिस आदि ले जाना निषेध है. मतगणना हॉल के द्वार पर भी सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित किया गया है. मतगणना को लेकर शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों पर भी चेक पोस्ट लगाये गये हैं. अग्निशमन व मेडिकल टीम की तैनातीमतगणना केंद्र परिसर में अग्निशमन दस्ता के साथ ही मेडिकल टीम की भी तैनाती की गयी है. इस बाबत सिविल सर्जन एवं जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. परिसर में बने कैंप में चिकित्सक के साथ ही पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे. वाहन पार्किंग मतगणना के दौरान सरकारी वाहनों की पार्किंग के लिए कॉलेज के सामने स्थित स्टेडियम में व्यवस्था की गयी है, जबकि अभ्यर्थी, राजनीतिक दल व सामान्य जन के वाहनों की पार्किंग डिग्री कॉलेज परिसर में की जायेगी. पुलिस नियंत्रण कक्ष मतगणना के अवसर पर सदर थाना परिसर में पुलिस नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा इसके प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं. नियंत्रण कक्ष में सुरक्षा बल के अलावा अश्रु गैस दस्ता भी मौजूद रहेगा.
BREAKING NEWS
मतगणना आज, तैयारी पूरी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मतगणना आज, तैयारी पूरी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में होगी मतगणनाविधानसभा वार अलग-अलग हॉल में होगी मतों की गिनती फोटो-18,19,20,21,कैप्सन- मतगणना स्थल, प्रवेश द्वार, बैरियर, मतगणना स्थल पर लगायी गयी कुरसियां. प्रतिनिधि, सुपौल विधान सभा चुनाव को लेकर रविवार को होने वाले मतगणना की सभी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement